Bhojpuri Romantic Songs For Valentines Week: वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है. यह 7 दिन प्यार करने वालों के लिए काफी खास होते हैं. आज हर कोई  गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड को रोज देकर अपने प्यार का इजहार करते नजर आएंगे. ऐसे में आप आने वाले दिनों में अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करना चाहते हैं तो हम आपके लिए कई सुपर हिट आइडिया लेकर आ चुके हैं. हम आपके लिए भोजपुरी स्टार के वह आइकॉनिक सीन लेकर आए हैं जिसमें उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड को पटाने के नायाब आइडियाज शेयर किए हैं. आप इन वीडियोस को देखकर अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने का आइडिया अपना सकते हैं. तो चलिए देर ना करते हुए आपको दिखाते हैं भोजपुरी स्टार्स के मोस्ट आईकॉनिक गाने और रोमांटिक प्रपोजल्स.


साथिया 
खेसारी लाल यादव (Khesari lal yadav) अक्षरा सिंह (Akshara Singh) को वायरल हो रही इस वीडियो में रोज देकर पटाने की कोशिश कर रहे हैं. आप इस वीडियो में देखिए कैसे खेसारी लाल यादव अपनी प्यारी प्यारी बातों से अक्षरा सिंह को रिझाने में कामयाब हुए हैं. इस वीडियो को 4,00,000 से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. ये आईकॉनिक सीन फिल्म साथिया का है.



घातक
फिल्म घातक से पवन सिंह (Pawan Singh) और सहर आफशा के सुपरहिट गाने को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है. इस गाने में यह दोनों एक दूसरे के प्यार में डूबे नजर आ रहे हैं. यह गाना इंटरटेन रंगीला 10 पर 2 साल पहले रिलीज किया गया था. इस गाने को 10 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. ये गाना बैकग्राउंड में बजाते हुए आप अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज कर सकते हैं. 



सत्या
अक्षरा सिंह और पवन सिंह की रोमांटिक केमिस्ट्री यकीनन आपको अपनी गर्लफ्रेंड की याद दिला देगी. फिल्म सत्या का सुपरहिट गाना 'मोहब्बत कर गई अंखियां' इस वैलेंटाइन डे पर बजाने के लिए बिल्कुल परफेक्ट गाना है.



ये भी पढ़ें:-'हल्क' से लेकर 'Iron Man' के हैं फैंस, तो यहां मिलेगी Marvel Super Hero मूवीज की फुलटूस डोज