Monalisa And Pawan Singh Party Song: भोजपुरी जगत से लेकर छोटे पर्दे तक अपनी अदाकारी का लोहा मनवाने वाली खूबसूरत अदाकारा मोनालिसा आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है. सालों से मोनालिसा ने अपनी दमदार अदायगी से लोगों का दिल जीता है. इन दिनों मोनालिसा (Monalisa) के पुराने गाने सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं, क्योंकि उनके चाहने वाले उन्हें भोजपुरी जगत में काफी मिस कर रहे हैं. जबसे मोनालिसा ने बिग बॉस में कदम रखा है तब से उन्होंने भोजपुरी सिनेमा की ओर मुड़ कर नहीं देखा है. मोनालिसा बीते कुछ सालों में छोटे पर्दे की होकर रह गई हैं. इन दिनों पवन सिंह (Pawan Singh) और मोनालिसा का एक पुराना गाना तेजी से वायरल हो रहा है जो कि 5 साल पहले वेव म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था.


मोनालिसा और पवन सिंह का पार्टी सॉन्ग 
वायरल हो रहे मोनालिसा और पवन सिंह के गाने का टाइटल 'गोर करिया' रखा गया है. इस गाने के ओरिजिनल वर्जन ने तो खूब धूम मचाई ही है साथ ही इसके डीजे रीमिक्स में गर्दा ही उड़ा डाला है. जहां ओरिजिनल सॉन्ग को 27 मिलियन बार देखा गया है, तो वहीं इसके डीजे रीमिक्स को 80 मिलियन से भी ज्यादा बार सुना गया है. हर दूसरी पार्टी में आपको मोनालिसा और पवन सिंह का ये गाना जरूर सुनने को मिलेगा.



पवन सिंह और मोनालिसा की केमिस्ट्री इस गाने में कमाल की नजर आ रही है. मोनालिसा इस गाने में मिनी स्कर्ट पहने हुए धुआंधार डांस करती दिखाई दे रही हैं. मोनालिसा का यह गाना सरकार राज एल्बम का है. इस गाने को पवन सिंह के साथ हनी बी ने गाया है. शानदार गाने के लिरिक्स मनोज मतलबी ने लिखे है. तो वहीं इस गाने को म्यूजिक छोटे बाबा ने दिया है. मोनालिसा पवन सिंह एक साथ भोजपुरी सिनेमा में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया, जिनमें से एक सरकार राज भी है.



यह भी पढ़ें- Sidharth Kiara Wedding: सिड-कियारा की शादी में लगेगा एंटरटेनमेंट का तड़का, करण जौहर और शाहिद कपूर इस गाने पर करेंगे धमाकेदार डांस!