Bhojpuri Stars Love Chemistry Who they Never Talked : फिल्मी नगरी एक ऐसी दुनिया है जहां पर कब रिश्ते बनते हैं और कब बिगड़ जाते हैं इसका अंदाजा तो उन्हें खुद भी नहीं लगता. आज तक आपने बॉलीवुड से लेकर साउथ की जोड़ियों के लव अफेयर के किस्से तो बहुत सुने होंगे लेकिन आज हम आपको न ही साउथ न ही बॉलीवुड बल्कि भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर जोड़ियों के लव अफेयर के किस्से सुनाने जा रहे हैं. आज हम आपको भोजपुरी सिनेमा के उन तीन शादीशुदा एक्टर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका नाम उनकी हीरोइनों से जुड़ता रहा है. इनके अफेयर्स की खबरें आज तक फिल्मी गलियारों में गूंजती नजर आती हैं. इसलिए बिना किसी देरी के साथ मिलवाते हैं आपको भोजपुरी सिनेमा की उन पॉपुलर जोड़ी से जो केवल पर्दे पर ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी एक दूसरे पर फिदा है.


आम्रपाली दुबे और निरहुआ (Aamrapali Dubey And Nirahua)
निरहुआ भोजपुरी जगत का बड़ा नाम हैं. निरहुआ ने भोजपुरी सिनेमा में सबसे ज्यादा फिल्में आम्रपाली दुबे के साथ की है उन्हें लॉन्च भी खुद निरहुआ ने ही नहीं किया था. शादीशुदा होने के बावजूद निरहुआ का नाम हमेशा से ही आम्रपाली के साथ जुड़ता रहा है. निरहुआ किसी भी इवेंट में कभी भी अपनी पत्नी के साथ नजर नहीं आते बल्कि उनके साथ हर जगह आम्रपाली दुबे ही नजर आती हैं.



काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव (Kajal Raghwani And Khesari lal Yadav)
इस लिस्ट में खेसारी लाल यादव का नाम भी शुमार होता है.  आप जानते हैं यूं तो खेसारी लाल यादव अपनी पत्नी पर खूब प्यार लुटाते नजर आते हैं लेकिन सालों से उनका नाम उनकी हीरोइन काजल राघवानी के साथ जुड़ता रहा है. उनके जन्मदिन पर भी काजल राघवानी ने लड़ाई की खबरों के बीच एक स्पेशल पोस्ट साझा किया था. रोमांटिक तस्वीरों के साथ उन्होंने अपने दिल की बात जगजाहिर की थी.






रवि किशन और नगमा (Ravi Kishan And Nagma)
रवि किशन बेशक अपने प्यार का इजहार नगमा के साथ खुलेआम कर चुके हैं. लेकिन नगमा ने कभी भी रवि किशन के साथ अपनी रिलेशनशिप पर बात नहीं की है. यह बात सभी जानते हैं कि रवि किशन ने अपनी पत्नी प्रीति शुक्ला को धोखा देते हुए नगमा के साथ जिंदगी जीने के सपने देख लिए थे. लेकिन शायद इनकी किस्मत में एक दूसरे का साथ नहीं लिखा था.



 


Amitabh Bachchan Health Update: शूटिंग पर वापस लौटे अमिताभ बच्चन, कहा- 'शरीर में दर्द के बावजूद काम ही...'