Bhojpuri Actress Emotional Scenes: भोजपुरी सिनेमा में एक से एक सुपरहिट फिल्मों में बेहतरीन अदाकाराओं के कुछ ऐसे इमोशनल सींस हैं जिन्हें देखने के बाद यकीनन आप भी अपनी आंखों से आंसू बहने से रोक नहीं पाएंगे. आज हम इस खबर में आपको भोजपुरी सिनेमा के स्पेशल इमोशनल मूमेंट का वह नजारा दिखाने वाले हैं जिन्हें देखने के बाद आप इन हसीनाओं की अदाकारी के कदरदान बन जाएंगे. पर्दे पर इन हसीनाओं ने अपनी बोल्ड अदाओं से जितना हुस्न का परचम लहराया है उतना ही लोगों को रुलाया भी है. तो चलिए फिर देर ना करते हुए एक नजर डालते हैं भोजपुरी सिनेमा के स्पेशल इमोशनल सींस पर.


घरवाली बाहरवाली
रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) की सुपरहिट फिल्म घरवाली बाहरवाली का ये बिदाई सीन भोजपुरी सिनेमा के आईकॉनिक बिदाई सीन्स में से एक है. इस सीन में रानी चटर्जी जब अपने बाबुल राजा का घर छोड़ अपने पीया के घर के लिए रवाना होती हैं तो वो फूट फूटकर रोती नजर आती हैं. इस सीन को जिस जिसने देखा है वो अपनी आंखों से बहते आंसू रोक नहीं पाया है. रानी चटर्जी का यह शादी गीत 32 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.



रोवेल बंझिनिया 
अक्षरा सिंह (Akshar Singh)  का ये इमोशनल गाना 157 मिलियन से भी ज्यादा बार सुना जा चुका है. मां न बन पाने का दुख अक्षरा सिंह ने इस एल्बम में दिखाया है. इस वीडियो में अक्षरा सिंह के चेहरे पर छाई उदासी को देख इनके फैंस भी काफी निराश नजर आ रहे हैं. इस गाने को खुद अक्षरा सिंह ने अपनी सुरीली और दर्दभरी आवाज में गाया है.



हम हैं दुल्हा हिन्दुस्तानी 
आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) की सुपरहिट फिल्मों में से एक 'हम हैं दुल्हा हिन्दुस्तानी' का इमोशनल सॉन्ग 'याद आवे की ना सनम' इमोशनल गानों में से एक है. इस गाने में आप आम्रपाली दुबे को निरहुआ के प्यार में आंसू बहाते देख सकते हैं. इनके इस इमोशनल वीडियो को देख लाखों लोग टूटे प्यार का दर्द लिए रोते बिलखते नजर आए हैं. ये गाना 11 मिलियन से भी ज्यादा बार सुना जा चुका है.



ये भी पढ़ें:-Valentine Week: 'सिलसिला' से लेकर 'चीनी कम' तक, ओटीटी पर ये रही बिग बी की टॉप रामांटिक मूवीज