Bhojpuri Best Songs: इन दिनों बॉलीवुड से ज्यादा तो भोजपुरी गानों का ट्रेंड चला हुआ है. सोशल मीडिया पर भी भोजपुरी गाने काफी ज्यादा छाए हुए रहते हैं. साथ ही साथ इन दिनों तो इंस्टाग्राम पर रील बनाने का ट्रेंड भी बेहद ही बढ़ता जा रहा है. यूजर्स आए दिन भोजपुरी गानों की कई सारी वीडियो को अपलोड करते हुए नजर आते हैं. पिछले कुछ वक्त से भोजपुरी इंडस्ट्री में काफी ज्यादा उछाल देखने को मिला है और दर्शकों द्वारा वहां की फिल्मों और गानों को भी पसंद किया जाता है. लेकिन आज हम कुछ ऐसे ही गानों के बारे में बात करने वाले हैं. जो कि रील्स बनाने में अक्सर इस्तेमाल किए जाते हैं.


पतली कमरिया मोरी


अगर आप इंस्टाग्राम और यूट्यूब का इस्तेमाल करते हैं तो आपने यह गाना 'पतली कमरिया मोरी' जरूर सुना होगा. आए दिन देखा जाता है कि यूजर्स इस इस गाने पर मिनी वीडियो और रील्स बनाकर शेयर करते रहते हैं. यह गाना भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी ज़्यादा ट्रेंड कर रहा है. बता दें कि "पतली कमरिया मोरी' गाना भोजपुरी गायक अंजू और राज कुश्मि द्वारा गाया गया है.


रजऊ के राज में लाज कईसन


भोजपुरी के मशहूर गायिका कही जाने वाली प्रियंका सिंह के गाने दर्शकों को खूब पसंद आते हैं. लेकिन इन्हीं में से एक गाना उनका 'रजऊ के राज में लाज कईसन' भी है. इसका मतलब होता है कि एक पत्नी अपने पति पति के राज में जी रही होती है और अपनी मर्जी से सब कुछ करने के लिए पूरी आजाद होती है. इस गाने पर लोगों ने काफी सारी वीडियो और रील्स बनाई हुई है.


जवानी क्या अचार डालोगी


नीलकमल सिंह द्वारा गाया गया गान 'जवानी क्या अचार डालोगी' ने इंटरनेट पर खूब धमाल मचाया है और बड़े-बड़े सेलिब्रिटी से लेकर यूजर्स तक ने इस गाने पर खूब रील्स बनाई हैं. हाल ही में रानी चटर्जी भी इस गाने पर रील बनाती हुई देखी गई थी.


गुलाब जईसन खिलल बाड़ू


नीलकमल द्वारा गाया गया गाना 'गुलाब जईसन खिलल बाड़ू' को दर्शकों ने खूब पसंद किया और इतना ही नहीं देश से लेकर विदेशों तक भी इस गाने ने खूब ट्रेंड किया. इतना ही नहीं यूजर्स ने भी लगातार इस गाने पर रील्स बनाई. ज्यादातर प्रेमी प्रेमिकाओं को इस गाने पर रील बनाते हुए देखा गया है.