Bhojpuri Actresses Education भोजपुरी गानों की तो पूरी दुनिया दीवानी है. सिर्फ गाने ही नहीं, इस इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक सुपरस्टार्स भी हैं, जिनकी फैन फॉलोइंग दुनियाभर में देखने को मिलती है. वहीं इस लिस्ट में पवन सिंह, अक्षरा सिंह, खेसारी लाल यादव, निरहुआ, रवि किशन, आम्रपाली दुबे जैसे बेहतरीन सितारों के नाम शामिल हैं. ऐसे में फैंस अपने चहेते स्टार्स के बारे में जानने के लिए बेताब रहते हैं. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि पवन सिंह से लेकर निरहुआ तक की हीरोइनों ने कितनी पढ़ाई की है.


अक्षरा सिंह 
भोजपुरी की मशहूर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह अपने बोल्ड और ग्लैमरस अंदाज के लिए जानी जाती हैं. वहीं एक्टिंग के साथ-साथ अक्षरा एक बेहतरीन सिंगर भी हैं. उनकी एजुकेशन की बात करें तो उन्होंने बीच में ही ग्रेजुएशन की पढ़ाई छोड़ दी थी. अक्षरा और पावरस्टार पवन की जोड़ी भोजपपुरी इंडस्ट्री की हिट जोड़ियों मं से एक है. बड़े पर्दे पर दोनों की केमिस्ट्री जबरदस्त होती है.


रानी चटर्जी 
रानी चटर्जी को भोजपूरी की माधुरी दीक्षित कहा जाता है. अपने दिलकश अदाओं से लोगों को दीवाना बनाने वाली रानी चैटर्जी ने सिर्फ 12वीं तक ही पढ़ाई की है. उन्होंने पॉलिटिकल साइंस से बीए पास है. रवि किशन संग रानी चटर्जी की की जोड़ी भी दर्शकों को खूब पसंद आती है. 


आम्रपाली दुबे
बड़े पर्दे पर आम्रपाली दुबे और निरहुआ की जोड़ी सुपरहिट है. दोनों की जोड़ी को फैंस खूब पसंद करते हैं. वहीं आम्रपाली ने ग्रैजुएशन तक की पढ़ाई की है. 


काजल राघवानी
भोजपूरी एक्ट्रेस काजल गुजरात की रहने वाली हैं. वहीं पर्दे पर उनकी और खेसारी लाल की जोड़ी हिट मानी जाती है. काजल राघवानी के एजुकेशन की बात करें तो उन्होंने भी ग्रेजुएशन किया है.


ये भी पढ़ें: Pankaj Tripathi Birthday: जब बार-बार डायलॉग बोलने के बाद उल्टी कर देते थे पंकज त्रिपाठी, बेहद मुश्किल था 'सुल्तान' का किरदार