Bhojpuri Actress Who Played Naagin Role: भोजपुरी जगत की मशहूर अभिनेत्रियों ने अपने किरदारों से लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है. आपने अक्सर एकता की नागिन के खूब चर्चे सुने होंगे. एकता कपूर कभी इच्छाधारी नागिन लेकर आती है तो कभी इच्छाधारी मक्खी या मोर. लेकिन आज हम इस खबर में एकता कपूर की इच्छाधारी नागिनो के बारे में बात नहीं करने जा रहे क्योंकि आज हम बात करेंगे भोजपुरी जगत की मशहूर नागिनों की. इन एक्ट्रेसेज ने बड़े पर्दे पर नागिन का किरदार निभाते हुए दर्शकों को अपना कदरदान बनाया है. तो फिर बिना किसी देरी के साथ देखते हैं भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर नागिन.


पाखी हेगड़े (Pakhi Hegde)
भोजपुरी सिनेमा की सुपरहिट फिल्म 'मैं नागिन तू नगीना' में पाखी हेगड़े ने इच्छाधारी नागिन का किरदार निभाया था. पाखी हेगड़े भोजपुरी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री हैं जो इन दिनों टीवी की दुनिया में अपना बज बनाए हुए हैं. 



रानी चटर्जी (Rani Chatterjee)
भोजपुरी अभिनेत्री रानी चटर्जी भी 'नागिन' फिल्म में नागिन का किरदार निभा चुकी हैं. यूं तो आपने नागिन बनी रानी को यूट्यूब पर कई बार देखा होगा लेकिन इन दिनों तो ये इंस्टा पर भी छाई हुई हैं.



अंजना सिंह (Anjana Singh)
भोजपुरी अभिनेत्री अंजना सिंह ने नागिन का किरदार निभाते हुए अपने भोजपुरी करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने एक नहीं बल्कि दो-दो फिल्मों में नागिन का किरदार निभाया है. यश कुमार के साथ उन्होंने 'नगीना' की है तो वहीं निरहुआ के साथ 'नागिन का बदला'.



मोनालिसा (Monalisa)
रानी चटर्जी के साथ फिल्म नागिन में मोनालिसा ने भी अपना विकराल रूप दिखाया था. यह दोनों हसीनाएं नागिन बन इस दौरान पर्दे पर लड़ती नजर आई थीं. मोनालिसा इन दिनों टीवी शो बेकाबू में नजर आ रही हैं.



यह भी पढ़ें- Bharti Singh Son: 'मेरा बच्चा मॉल में लेटे और सबके सामने...', भारती सिंह ने बेटे लक्ष्य को लेकर जताई अपनी ये इच्छा