Guess The Celeb Name : आए दिन फिल्मी सितारों की बचपन की तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल होती नजर आती हैं. फिल्मी सितारों की पर्सनल जिंदगी से जुड़े किस्से जानने के लिए उनके चाहने वाले बेताब नजर आते हैं. ऐसे में हम रोजाना आपको आपके चहीते सितारों की पर्सनल लाइफ से रूबरू करवाते हैं. इन दिनों बॉलीवुड स्टार्स के साथ-साथ भोजपुरी सितारों की धमक भी इंडस्ट्री में बढ़ती जा रही है.



इन स्टार्स की फैन फॉलोइंग में दोगुना इजाफा देखने को मिला है. इंटरनेट पर यह सितारे ट्रेंडिंग लिस्ट का हिस्सा बने रहते हैं. आज भोजपुरी जगत की एक नामी अभिनेत्री (Bhojpuri Actress) की बचपन की तस्वीर जमकर वायरल हो रही है. जिसमें वो अपने परिवार वालों के साथ एक फैमिली फोटो क्लिक करवाती दिखाई दे रही हैं.


वायरल हो रही तस्वीर भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस की है, जो 30 की उम्र का आंकड़ा पार कर चुकी हैं, लेकिन अभी भी सिंगल लाइफ इंजॉय कर रही हैं. नारंगी सूट में नजर आ रही इस प्यारी सी अभिनेत्री को अगर आप अभी तक नहीं पहचान पाए हैं तो आपकी उलझन को मिटाते हुए बता दें फोटो में नजर आ रही यह बच्ची कोई और नहीं बल्कि भोजपुरी अभिनेत्री रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) हैं. 






अपने बिंदास अंदाज के लिए पहचानी जाने वाली रानी चटर्जी की बचपन की तस्वीर इन दिनों इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं. इस तस्वीर में रानी चटर्जी अपने भाई-बहन और माता-पिता के साथ दिखाई दे रही हैं. कुछ दर्शकों के लिए उन्हें पहचान पाना थोड़ा सा मुश्किल हो गया था तो वहीं कुछ लोगों ने उन्हें एक नजर में पहचान लिया था. रानी चटर्जी भोजपुरी सिनेमा में अपनी बेबाक अंदाज के लिए पहचानी जाती हैं, एक्ट्रेस अपने बड़बोले अंदाज़ की वजह से कई कॉन्ट्रोवर्सी का भी हिस्सा बन जाती हैं.


यह भी पढ़ें- 15 साल की उम्र में करीना कपूर को इश्क करना पड़ा था भारी, बेटी को कंट्रोल करने के लिए मां ने उठाया था ये कदम