Bhojpuri Actress Nagma Relationship Status: बॉलीवुड और भोजपुरी जगत का जाना माना नाम नगमा आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है. नगमा ने फिल्मी दुनिया में खूब नाम कमाया है. लेकिन पॉलिटिक्स में एक्ट्रेस का डंका ज्यादा वक्त तक नहीं बजा. क्या आप जानते हैं नगमा की जिंदगी बड़ी ही उतार-चढ़ाव भरी रही है. जिस तरह पॉलिटिक्स में नगमा को स्ट्रगल करना पड़ा है, उसी तरह सच्चा प्यार ढूंढने की रेस में भी नगमा काफी पीछे रह गई हैं.


48 साल की उम्र में  नगमा (Nagma) अभी भी सिंगल हैं. नगमा का नाम भोजपुरी और बॉलीवुड के कई बड़े सितारों के साथ जुड़ा लेकिन इनका यह प्यार बीच राह में आकर बिखर गया. क्या आप जानते हैं नगमा का दिल केवल फिल्मी सितारों पर ही नहीं बल्कि क्रिकेटर्स पर भी आया. इस रिपोर्ट में पढ़िए कौन है वह क्रिकेटर जिसके साथ जुड़ा नगमा का नाम.




आपने रवि किशन (Ravi Kishan) और नगमा की प्रेम कहानी के किस्से तो खूब सुने होंगे लेकिन क्या आप जानते हैं साल 2000 में नगमा का दिल मशहूर क्रिकेटर सौरव गांगुली (Sourav Ganguly से भी जुड़ने लगा था. दोनों कई दफा एक साथ नजर भी आए थे. बेशक इन्होंने अपने रिश्ते पर कभी भी मीडिया से खुलकर बात नहीं की लेकिन बताया जाता है कि दोनों ने एक दूसरे को करीबन 3 साल तक डेट किया. प्यार के पंछी बन दोनों ने आसमान में उड़ने की कोशिश तो की लेकिन इनका साथ खुले आसमान में ज्यादा वक्त तक टिक नहीं पाया. 


कहा जाता है कि सौरव गांगुली से ब्रेकअप के बाद नगमा ने राजनीति की दुनिया में आने का फैसला किया था. नगमा ने साल 2004 में कांग्रेस पार्टी से राजनीति की दुनिया में एंट्री मारी थी. राजनीति की दुनिया में नगमा को खूब उतार-चढ़ाव देखने को मिले थे. साल 2014 में उनके साथ एक हादसा भी हुआ था. इस हादसे के दौरान उनके साथ बदसलूकी करने वाले लोगों को उन्होंने तमाचा जड़ते हुए सभा को बीच में ही छोड़ दिया था.


यह भी पढ़ें- ‘ननद’ अनम की बर्थडे पार्टी में बेबी बंप छुपाती नजर आईं गौहर खान, चेहरे पर दिखा प्रेग्नेंसी का नूर