Bhojpuri Stars Reaction On Heeraben Modi Death : पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का 100 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. मां के निधन की खबर सुन पीएम मोदी पूरी तरह से टूट चुके हैं. मां को अंतिम विदाई देते हुए पीएम मोदी की आंखें नम नजर आईं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन के निधन की खबर सुन पूरे देश में शोक की लहर देखने को मिली है. बॉलीवुड से लेकर साउथ और भोजपुरी सितारों ने भी पीएम मोदी की मां के निधन पर दुख जताया है. मनोज तिवारी से लेकर रवि किशन और निरहुआ ने इस दुख में पीएम मोदी का साथ दिया है और सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए हीराबेन मोदी को श्रद्धांजलि अर्पित की है. आइए इस रिपोर्ट में आपको दिखाते हैं सोशल मीडिया पर तमाम भोजपुरी सितारों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए क्या लिखा .


रवि किशन (Ravi Kishan)
मशहूर अभिनेता और पॉलीटिशियन रवि किशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर दुख जताते हुए लगातार एक के बाद एक पोस्ट शेयर की है. रवि किशन ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा - एक पुत्र के लिए सबसे कठिन क्षण...ओम शांति. तो वहीं उन्होंने दूसरी पोस्ट में लिखा- हीरा बा ने जिन संघर्षों का सामना करते हुए परिवार का पालन पोषण किया वह सभी के लिए एक आदर्श हैं.



मनोज तिवारी (Manoj Tiwari)
मनोज तिवारी ने ट्वीट करते हुए कहा - करोड़ों भारतीय माताओ के दुलारे भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की वंदनीय जन्म जननी माता हीराबा के संसार छोड़ने के समाचार ने मन विषाद से भर दिया है. उनके चरणों में शत शत नमन.. ईश्वर मोदीजी, उनके परिवार व देश को दु:ख की इस घड़ी में शक्ति प्रदान करें ॐ शान्ति


 






निरहुआ (Nirahua)
निरहुआ ने अपना दुख जताते हुए कहा- क्या सीरत क्या सूरत थी, माँ ममता की मूरत थी। मा. प्रधानमंत्री श्री मोदी जी की पूज्य माता जी के निधन की सूचना सुनकर मन व्यथित है. ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व इस दुखद घड़ी में शोकाकुल परिजनों व शुभचिंतकों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति






अक्षरा सिंह ने अपनी स्टोरी पर पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी मां की तस्वीर शेयर कर कैप्शन में ओम शांति लिखा...


यह भी पढ़ें- ‘ननद’ अनम की बर्थडे पार्टी में बेबी बंप छुपाती नजर आईं गौहर खान, चेहरे पर दिखा प्रेग्नेंसी का नूर