Gori Nagori Romantic Video With Boyfriend Sunny: बिग बॉस में हरियाणा की शकीरा का सफर खत्म हो चुका है. गोरी नागोरी (Gori Nagori) को कम वोट मिलने के चलते यूउन्हें छठे हफ्ते में घर से बेघर होना पड़ा, लेकिन इस दौरान भी उनके चेहरे पर काफी खुशी देखने को मिल रही थी. शायद इस खुशी की वजह आज हमें पता चल गई है. देखिए तो किस तरह गोरी नागोरी अपने बॉयफ्रेंड सनी के साथ हाथों में हाथ डाले टहलती नजर आ रही हैं.


गोरी नागोरी के बॉयफ्रेंड सनी चौधरी ने एक वीडियो शेयर की है जिसमें वह एक दूसरे का हाथ थामे हुए एक दूसरे की तरफ प्यार भरी नजरों से देखते हुए सड़क के किनारे चल रहे हैं. इस वीडियो में गोरी नागोरी के चेहरे की मुस्कान उनकी खुशी को बयां कर रही है. इस वीडियो को देखने के बाद ये बताया जा सकता है कि उन्हें इस लम्हे का बहुत बेसब्री से इंतजार था.






गोरी नागोरी इस वीडियो में ऑल ब्लैक लुक में बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं. ब्लैक मिनी स्कर्ट में गोरी नागोरी का निखार खूब खिला-खिला नजर आ रहा है. बॉयफ्रेंड सनी के साथ ट्विनिंग करते हुए गोरी नागोरी ने वाइट हील्स कैरी की हुई हैं. कानों में बड़े-बड़े पर्ल्स के ईयरिंग पहन एक्ट्रेस खूबसूरत लग रही हैं.


सनी लगातार गोरी नागोरी के साथ अपनी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो शेयर करते नजर आते हैं. जब गोरी घर में थी तब भी सनी उन्हें बाहर से खूब सपोर्ट कर रहे थे. सनी और गोरी नागोरी की केमिस्ट्री देख कमेंट बॉक्स में उनके चाहने वाले उन पर प्यार लुटाते नजर आए हैं.




कोई उनकी तस्वीर पर फायर वाले इमोजी बनाकर शेयर कर रहा है. तो कोई कमेंट बॉक्स में उनके लिए लव यू लिख रहा है. गोरी नागोरी ने बिग बॉस के घर में अपनी जगह बनाने की खूब कोशिश की लेकिन वो ज्यादा दिनों तक बिग बॉस के घर में टिक नहीं पाईं.


 


यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: अर्चना गौतम की बिग बॉस में वापसी से साजिद खान का चढ़ा पारा, बोले- वह हद पार करेगी....