Bigg Boss 16 Promo: पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहा है. शो में अर्चना गौतम (Archana Gautam) टॉक ऑफ द टाउन कंटेस्टेंट बन गई हैं. हर ओर उन्हीं की चर्चा हो रही है. एक्ट्रेस ने शिव ठाकरे (Shiv Thakare) का गला दबा दिया था और उन्हें रातोंरात शो से बाहर कर दिया गया था. हालांकि, वीकेंड का वार में सलमान खान (Salman Khan) ने फिर से अर्चना को एक मौका दिया और वह अब बिग बॉस में आ गई हैं.


अर्चना गौतम के बिग बॉस में आने से ज्यादातर कंटेस्टेंट्स खुश नहीं हैं. इनमें से एक साजिद खान (Sajid Khan) भी हैं. जहां बाकी के कंटेस्टेंट्स चुप थे, वहीं साजिद खान ने इसका पुरजोर विरोध किया. इसकी वजह से प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) के साथ उनकी बहस भी हो गई. साजिद ने तर्क दिया कि, अर्चना ने वॉयलेंस किया है. अगर वह किसी का गला दबाकर शो में वापस आ सकती हैं तो बाकी सभी ऐसा कर सकते हैं.


अर्चना की एंट्री से नाराज हैं साजिद खान


कलर्स टीवी ने सोशल मीडिया पर इसका प्रोमो शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, साजिद कहते हैं कि क्या अर्चना ने आज तक सब कुछ सही बोला है. क्या ये जस्टिफाई करने लायक है. अर्चना शो में आ जाती हैं. सलमान खान के कहने पर शिव ने भी अर्चना की वापसी पर हामी भरी थी. शो में आते ही अर्चना ने शिव ठाकरे को गले लगा लिया था. वीडियो में अर्चना कहती नजर आ रही हैं, “मेरे आने से सब शॉक हैं. खासकर टीना दत्ता.” साजिद खान भी कहते हैं, “वह हद पार करेगी कहीं ना कहीं.” निमृत कहती हैं, “इंतजार करो और देखो. इसी का तो मजा है.”






सलमान ने शिव को लगाई थी फटकार


शिव ठाकरे ने अर्चना गौतम को उनकी पार्टी नेता का नाम लेकर उकसाया था. शिव ने अपने दोस्तों के साथ अर्चना को परेशान करने के लिए प्लानिंग भी बनाई थी. इसकी वजह से सलमान खान ने उन्हें चेतावनी दी. बहरहाल, आने वाले एपिसोड में अर्चना वगैरह अब शिव के खिलाफ शण्यंत्र करते दिखाई देंगे.


यह भी पढ़ें- Debina Bonnerjee ने अस्पताल से शेयर की न्यू बॉर्न बेबी की पहली झलक, बेटी को एक टक निहारते दिखे डैडी गुरमीत