Aamrapali Dubey-Nirahua Match Maker : निरहुआ और आम्रपाली दुबे भोजपुरी सिनेमा के दो ऐसे नामी चेहरे हैं जिनकी ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री तो दर्शकों को खूब पसंद आती ही है साथ ही साथ उनकी ऑफ स्क्रीन केमिस्ट्री के भी लोग दीवाने बने बैठे हैं. आज हम आपको इस खबर में आम्रपाली दुबे से जुड़ा वह किस्सा बताने जा रहे हैं जिसके बाद आम्रपाली (Aamrapali Dubey) छोटे पर्दे से निकलकर बड़े पर्दे की हीरोइन बन गईं. निरहुआ और आम्रपाली एक दूसरे के बेहद अच्छे दोस्त हैं लेकिन क्या आप जानते हैं आम्रपाली दुबे और निरहुआ (Nirahua) की पहली मुलाकात किसने करवाई थी. कौन था वह शख्स जिसने आम्रपाली दुबे को निरहुआ का नंबर दिया था. आज हम आपको आम्रपाली दुबे और निरहुआ को मिलवाने वाले शख्स का नाम बताने जा रहे हैं.


दरअसल छोटे पर्दे पर राज करने वाली आम्रपाली दुबे हर तरफ छाई तो हुईं थी लेकिन उनकी दादी को लगता था कि वह बिल्कुल भी पॉपुलर नहीं है. ऐसे में उनकी दादी की इच्छा थी कि वह निरहुआ के साथ किसी फिल्म में नजर आएं. ऐसे में अपनी दादी की इच्छा को पूरा करने के लिए जब आम्रपाली दुबे ने अपने खास दोस्त को यह बात बताई तो आगे चलकर इसी दोस्त ने निरहुआ और आम्रपाली दुबे की पर्दे पर जोड़ी जमा दी.



आम्रपाली दुबे और निरहुआ को मिलवाने वाले शख्स का नाम संतोष शुक्ला हैं. संतोष और निरहुआ एक साथ बिग बॉस के सीजन 6 में नजर आ चुके हैं. बिग बॉस के दौरान संतोष और निरहुआ की गहरी दोस्ती हो गई थी. ऐसे में जब निरहुआ अपनी फिल्म की हीरोइन की तलाश कर रहे थे तो संतोष ने उन्हें अपनी खास दोस्त आम्रपाली दुबे के बारे में बताया. जब आम्रपाली दुबे ने अपनी फिल्म के ऑडिशन का यूट्यूब वीडियो निरहुआ को भेजा तो निरहुआ एक नजर में उनके दीवाने हो गए थे और पूरी रात जागकर उनकी वीडियो देखते रहे थे.


यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: शालीन से खफा हुईं टीना, गुस्से में बोली- 'तुमने मुझसे कैमरे के लिए की दोस्ती'