Ayodhya Ram Mandir: राम लाल के प्राण प्रतिष्ठा में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं. ना जानें कितने सालों से लोग इस ऐतिहासिक पल का इंतजार कर रहे थे. ऐसे में चारों तरफ खुशियों का माहौल देखने को मिल रहा है. बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन किया जाएगा. 


भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का भजन वायरल
वहीं इस समारोह से पहले भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह अपने फैंस के लिए खास तोहफा लेकर आई हैं. एक्ट्रेस ने भगवान राम पर भजन गाया है, जिसका नाम 'राम सबके हैं' है. अक्षरा सिंह की आवाजा में गाया हुआ ये गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. 



राम भक्तों के लिए कही ये बात
वहीं यूट्यूब पर इस गाने को खूब पसंद किया जा रहा है. राम भक्तों को समर्पित किए गए इस गाने की बोल बेहद खूबसूरत है. वहीं इस गाने के कई सारे क्लिप्स एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किए हैं. 



7000 मेहमान होंगे शामिल
वहीं इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने के लिए बॉलीवुड के कई सितारों को न्योता भेजा गया है. ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि साउथ और टीवी जगत के सेलेब्स भी इस ग्रैंड इवेंट में शामिल होने जा रहे हैं. बता दें कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में लगभग 7000 मेहमानों इस शुभ अवसर में शामिल होंगे. 


राजनीति में भी सक्रिए हैं अक्षरा सिंह
वहीं अक्षरा सिंह की बात करें तो उनका नाम भोजपुरी की टॉप की हीरोइनों में शुमार है. उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में और गाने दिए हैं. हाल ही में उन्होंने न्यू ईयर के खास मौके पर एक नया गाना 'देसी दारू' रिलीज किया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. वहीं फिल्म के अलावा अक्षरा सिंह ने राजनीति की तरफ भी अपना रुख किया है. एक्ट्रेस ने प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी को ज्वाइन किया है.


ये भी पढ़ें: Ram Mandir Inauguration Invitation List: राम मंदिर उद्धाटन में छाएंगें फिल्मी और टीवी जगत के ये बड़े सितारे, देखें पूरी लिस्ट