Chay Ya Chumma Raksha Gupta New Song: अगर आप किसी रोमांटिक भोजपुरी गाने को सुनने के मूड में है तो यकीनन अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) का यह गाना आपको बेहद पसंद आने वाला है. अरविंद अकेला कल्लू के इस नए गाने का टाइटल 'चाय या चुम्मा' रखा गया है. अरविंद अकेला कल्लू हमेशा से ही अपने सूफियाना अंदाज के लिए पहचाने जाते हैं. अरविंद अकेला कल्लू के कई रोमांटिक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हुए हैं. उनके रोमांटिक अंदाज को लोगों ने हमेशा से खूब पसंद किया है. अरविंद अकेला कल्लू लेटेस्ट वीडियो में भोजपुरी अदाकारा रक्षा गुप्ता के साथ नैन मटक्का करते नजर आए हैं. सुबह सुबह की मीठी चाय के साथ अरविंद अकेला कल्लू की डिमांड तो बढ़ती ही जा रही है.
रक्षा गुप्ता और अरविंद अकेला कल्लू इस गाने में एक दूसरे के साथ काफी रोमांटिक सीन फिल्माते नजर आए हैं. दोनों की केमिस्ट्री फैंस के दिलों को ढेर करने में लगी हुई है. 5 नवंबर को रिलीज हुए इस गाने ने सबका ध्यान अपनी और खींच लिया है. इस गाने को निमन भोजपुरी नामक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस गाने को अभी तक 12,00000 से भी ज्यादा दर्शकों ने इस गाने को बार-बार सुना है, और 26,000 से भी ज्यादा दर्शकों ने इस गाने पर लाइक का बटन दबाते हुए इस गाने को सुपर डुपर हिट बना डाला है.
ये भी पढ़ें:-Alia Ranbir Baby: 'कल तक मेरी गोद में खेलती थी, आज मां बन गई...', बोलकर भावुक हुए आलिया के पिता महेश भट्ट