Shilpi Raghwani And Ankush Raja Holi Masti: अंकुश राजा और प्रियंका सिंह का नया और धमाकेदार गाना दर्शकों के बीच रिलीज हो चुका है. इस नए गाने का टाइटल 'ना ए जीजा' रखा गया है. इस गाने में जहां अंकुश राजा जीजा बने नजर आ रहे हैं, तो वहीं उनकी साली की भूमिका निभा रही हैं आपकी शिल्पी राघवानी. यूं तो अभी होली का त्यौहार आने में काफी वक्त है लेकिन अंकुश राजा हर साल की तरह अपने दर्शकों के लिए स्पेशल होली सॉन्ग लेकर आ चुके हैं, जिसे सुन आप अपने परिवार वालों के साथ झूमते दिखाई देंगे. हर दूसरे दिन भोजपुरी सितारे अपने धमाकेदार गानों के साथ यूट्यूब की ट्रेंडिंग लिस्ट में छाए नजर आते हैं. इस बार भी ऐसा ही हुआ अंकुश राजा (Ankush Raja) और शिल्पी राघवानी (Shilpi Raghwani) का यह गाना देखते ही देखते इंटरनेट पर छा गया.


अंकुश राजा का होली सॉन्ग 
अंकुश राजा अक्सर अपने धमाकेदार गाने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर ही रिलीज करना पसंद करते हैं कि गाना 24 जनवरी को उनके चैनल अंकुश राजा ऑफिशियल पर रिलीज किया गया था. इस गाने को 800000 से भी ज्यादा बार सुना जा चुका है. 25000 से भी ज्यादा दर्शकों ने इस गाने पर लाइक का बटन दबाते हुए अंकुश राजा के होली सॉन्ग को और भी खुशनुमा बना दिया है.



शिल्पी राघवानी के आगे पीछे भागे अंकुश राजा


अंकुश राजा के साथ इस गाने में प्रियंका सिंह ने सुरों का जादू चलाया है. तो वहीं शिल्पी राघवानी ने अपनी नखरीली अदाओं से अंकुश राजा को अपने पीछे भगवाया है. इस गाने को म्यूजिक छोटू रावत ने दिया है. इस गाने के लिरिक्स बॉस रामपुरी ने लिखे हैं. यह वीडियो गोल्डी जायसवाल और बॉबी जंक्शन के नेतृत्व में बनाया गया है. इस गाने को सुनने के बाद होली आने से पहले ही दर्शकों के जहन में होली का खुमार चढ़ता नजर आ रहा है.


यह भी पढ़ें- Ranbir Kapoor ने दिखाई अकड़, फेंका फैन का फोन..वायरल वीडियो को देख गुस्साए फैंस ने एक्टर को सुनाई खरीखोटी