Akanksha Dubey Suicide: भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) के सुसाइड से हर कोई हैरान है. किसी को यकीन नहीं हो रहा कि इतनी कम उम्र में वह इस दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं. अब घटना से पहले का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें वह होटल सौमेन्द्र में बाहर एक शख्स के साथ नजर आ रही हैं. 


देर रात किसी शख्स के साथ दिखी थीं आकांक्षा
नवीन पांडेय की रिपोर्ट के मुताबिक घटना से पहले आकांक्षा देर रात अपने किसी दोस्त के साथ होटल के बाहर स्पॉट हुई थीं. वीडियो में देखा जा सकता है कि होटल के बाहर एक कार आकर रुकती है. कार से पहले एक शख्स उतरता है और फिर वह गेट खोलता है जिसके बाद कार से आकांक्षा दुबे उतरती हैं. इस दौरान आकांक्षा ब्लैक कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं. इसके बाद आकांक्षा के साथ वह शख्स होटल की लॉबी में भी नजर आता है.


होटल के कमरे में मिला था आकांक्षा का शव
मालूम हो कि आकांक्षा दुबे ने 26 मार्च की रात को वाराणसी के होटल सौमेन्द्र में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था. एक्ट्रेस की मां मधु दुबे का आरोप है कि उनकी बेटी ने आत्महत्या नहीं की है बल्कि उनका मर्डर किया गया है. इस मामले में मां ने भोजपुरी गायक और एक्टर समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.


समर सिंह के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी
आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) केस में पुलिस ने समर सिंह (Samar Singh) के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है. पुलिस को शक है कि वह विदेश भाग सकते हैं. दूसरी तरफ पुलिस समर को अरेस्ट करने के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस अब तक मुंबई, पटना, वाराणसी समेत आजमगढ़ में भी छापेमारी कर चुकी है, लेकिन समर सिंह का अब तक कुछ पता नहीं चला है.


यह भी पढ़ें-'रिव्यू अच्छे पर कोई थिएटर देखने नहीं जा रहा..'...', अनुभव सिन्हा ने 'भीड़' के फेलियर पर बयां किया अपना दर्द