Rakesh Mishra New Song Bahubali 2 Trending: भोजपुरी सिनेमा के मशहूर अभिनेता राकेश मिश्रा बीते दिनों अपने बाहुबली गाने की वजह से खूब सुर्खियों में छाए थे. ऐसे में फिर एक बार राकेश मिश्रा ने अपने चाहने वालों के लिए बाहुबली का नया गाना रिलीज कर दिया है, जिसका टाइटल उन्होंने बाहुबली2 तैयार है हम रखा है. टी- सीरीज भोजपुरी म्यूजिक वर्ल्ड पर रिलीज हुआ राकेश मिश्रा का यह गाना चाहने वालों को बेहद पसंद आ रहा है. राकेश मिश्रा (Rakesh Mishra) के साथ इस गाने में शिल्पी राज अपनी सुरीली आवाज गुनगुनाती नजर आ रही हैं. तो वहीं पारुल ठाकुर ने अपनी तीखी अदाओं से फैंस के दिल पर छुरियां चला रही हैं.


बाहुबली बनकर फिर लौटे राकेश मिश्रा
राकेश मिश्रा इस गाने में बड़ी सी बंदूक उठाए अपना दबंगई अंदाज दिखा रहे हैं. काला कुर्ता सफेद धोती और सिर पर गमछा बांधे राकेश मिश्रा बड़ा सा लाल टीका लगाए दिख रहे हैं. राकेश मिश्रा इस लुक में डाकू बने हुए हैं . अब गाने में डाकू है तो डाकू की हसीना तो होगी ही. डाकू की हसीना बनकर पारुल ठाकुर अपनी नमकीन अदाओं और कातिलाना डांस से इंटरनेट का तापमान बढ़ाती नजर आई हैं. 



यूट्यूब पर छाया 'बाहुबली 2 : तैयार हैं हम'
इस गाने को 9 मई को रिलीज किया गया था मात्र कुछ ही दिनों में इस गाने ने 6 मिलियन से भी ज्यादा म्यूजिक इकट्ठा कर लिए हैं. 44,000 से भी ज्यादा दर्शकों ने इस वीडियो पर लाइक का बटन दबाते हुए इसे वायरल किया है. इस गाने को म्यूजिक रोशन सिंह ने दिया है. इस गाने के लिरिक्स राकेश मिश्रा ने लिखे हैं. इस गाने को डायरेक्ट एसएस फिल्म्स ने किया है. भोजपुरी जगत के इस बाहुबली को फैंस का बेशुमार प्यार मिल रहा है. वीडियो देख रहे दर्शक कमेंट कर लिख रहे हैं कि यह गाना जब भी बजता है नाचने का मन करने लगता है.


यह भी पढ़ें- YRKKH Spoiler Alert: वक्त के साथ मजबूत हो रहा अबीर-अभि का रिश्ता, क्या आरोही नन्ही रूही को बनाएगी बाप बेटे को अलग करने का हथियार?