Akshara Singh-Pawan Singh Love Story: भोजपुरी सिनेमा जगत के सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) एक जमाने में अक्षरा सिंह (Akshara Singh) से बेहद प्यार करते थे लेकिन उनकी लव स्टोरी का भी द ऐंड हो गया था. पवन सिंह और अक्षरा सिंह की प्रेम कहानी बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान(Salman Khan) और ऐश्वर्या राय(Aishwarya Rai) जैसी है. अक्षरा सिंह और पवन सिंह के प्यार के चर्चे भी एक समय पर खूब हुए. दोनों ने साथ में कई फिल्मों और गानों में भी काम किया. भोजपुरी स्टार कपल को फैंस भी काफी पंसद करते थे लेकिन एक दौर आया कि दोनों एक-दूसरे से नफरत करने लगे थे. अक्षरा सिंह पुलिस में शिकायत तक कराने पहुंच गई थीं.
भोजपुरी एक्टर्स लंबे समय तक रिश्ते में थे. पवन सिंह और अक्षरा सिंह के रिश्ते में कड़वाहट तब आई जब पवन सिंह ने दूसरी शादी कर ली थी. पवन सिंह शादी के बाद भी अक्षरा सिंह से रिश्ता रखना चाहते थे. अक्षरा सिंह को यह मंजूर नहीं था. अक्षरा सिंह को दो रिश्तों की नांव में सवार नहीं होना था लेकिन पवन सिंह ऐसा चाहते थे. ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि पवन सिंह ने अक्षरा सिंह को परेशान करना शुरू कर दिया था. जिसके बाद अक्षरा उनकी शिकायत करने पुलिस स्टेशन पहुंच गई थीं. अक्षरा सिंह ने पवन पर आरोप लगाया था कि वह उन्हें परेशान और बर्बाद करना चाहते हैं.
अक्षरा सिंह ने पुलिस के सामने पवन के खिलाफ यह भी आरोप लगाया था कि वह नशे में बुरा व्यवहार करते हैं. पवन सिंह और अक्षरा सिंह की लव स्टोरी का दी एंड दुश्मनी के साथ हुआ. भोजपुरी फिल्मों की एक्ट्रेस ने अब धीरे-धीरे हिंदी इंडस्ट्री में भी अपने पैर जमाने शुरू कर दिए हैं. अक्षरा सिंह ने हाल ही में बिग बॉस ओटीटी में भाग लिया था. वहीं पवन सिंह अब अपनी जिंदगी में भी आगे बढ़ गए हैं.
ये भी पढ़ें: जब सौतेले भाई-बहनों को स्कूल छोड़ने आते थे Rekha के पिता, तब दूर से पापा को देखकर ये सोचती थीं एक्ट्रेस