Bhabi Ji Ghar Par Hain Star Cast: कॉमेडी टीवी सीरियल ‘भाबी जी घर पर हैं’ (Bhabi Ji Ghar Par Hain) साल 2015 से प्रसारित हो रहा है और आज भी दर्शकों का हॉट फेवरेट है. इस टीवी सीरियल में एक से बढ़कर एक कलाकार नज़र आते हैं जिनमें मनमोहन तिवारी बने रोहितश्व गौर (Rohitashv Gaur), अंगूरी भाभी बनीं शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre), विभूति नारायण मिश्रा बने आसिफ शेख (Aasif Sheikh) और अनीता भाभी बनीं विदिशा श्रीवास्तव (Vidisha Shrivastava) शामिल हैं. इन लीड कलाकारों के साथ ही इस टीवी सीरियल में कई ऐसे कलाकार भी नज़र आते हैं जिनके रोल तो छोटे होते हैं लेकिन फिर भी वे दर्शकों के दिलोंदिमाग पर गहरी छाप छोड़ जाते हैं. ऐसा ही एक किरदार है ‘दरोगा हप्पू सिंह’ का जिसे एक्टर योगेश त्रिपाठी (Yogesh Tripathi) ने निभाया है. 
 
योगेश द्वारा निभाए गए इस किरदार को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार,  ‘भाबी जी घर पर हैं’ के मेकर्स ने बतौर एक्सपेरिमेंट इस किरदार को सीरियल में दिखाया था. मेकर्स ने सोचा था कि यदि यह किरदार दर्शकों को पसंद आया तब तो इसे कंटीन्यू करेंगे वरना इसे दिखाना ही बंद कर देंगे.




बहरहाल, हप्पू सिंह का किरदार इतना पॉपुलर हुआ कि इसके ऊपर अलग से एक सीरियल ‘हप्पू की उलटन पलटन’ भी बनाया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हप्पू सिंह का किरदार निभाने वाले योगेश त्रिपाठी को प्रति एपिसोड 35 हज़ार रुपए तक मिलते हैं. 




 
आपको बता दें कि हप्पू सिंह के डायलॉग, ‘अरे दादा’ और ‘नौ नौ ठईया बच्चे और प्रेग्नेंट बीवी’ आदि दर्शकों के बीच खासे फेमस हैं. बताते चलें कि दरोगा हप्पू सिंह के साथ ही सीरियल के अन्य किरदार जैसे अम्माजी, टीका-मलखान और सक्सेना जी भी दर्शकों के हॉट फेवरेट हैं.


Bhabi Ji Ghar Par Hain: शिल्पा शिंदे को रिप्लेस करने पर शुभांगी अत्रे ने कही थी ये बात, इस वजह से बनी थीं अंगूरी भाभी!


Divyanka Tripathi Break Up: 8 साल के रिलेशन के बाद भी इस टीवी एक्टर ने क्यों नहीं की थी दिव्यांका त्रिपाठी से शादी, खुद बताई थी वजह!