भाबी जी घर पर हैं (Bhabi Ji Ghar Par Hain) में अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वाली शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) घर-घर में मशहूर हैं. इस सीरियल ने उन्हें काफी पॉपुलैरिटी दी है. शुभांगी पिछले पांच साल से शो से जुड़ी हुई हैं और अंगूरी भाभी के किरदार को बेहतरीन तरीके से निभा रही हैं लेकिन उनसे पहले इस शो में अंगूरी का किरदार शिल्पा शिंदे निभाया करती थीं.


शिल्पा को शो में रिप्लेस करना आसान नहीं था क्योंकि उन्होंने अपने किरदार के जरिए दर्शकों का दिल जीत लिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स से विवादों के चलते 2016 में शिल्पा ने शो को छोड़ दिया था और उनकी जगह शुभांगी को शो में ले लिया गया था.





एक इंटरव्यू में शुभांगी से शिल्पा को रिप्लेस करने को लेकर कुछ बातें पूछी गई थीं. शुभांगी से पूछा गया था कि क्या शिल्पा को रिप्लेस करने से पहले उनके मन में कोई दुविधा थी? शुभांगी ने कहा था, नहीं मेरे मन में कोई दुविधा नहीं लेकिन उस वक्त मेरे पास तीन सीरियलों के ऑफर थे और मेरी गट फीलिंग ये कह रही थी कि मुझे भाबी जी घर पर हैं ही चुनना चाहिए. मेरे पति ने भी मुझे भाबी जी घर पर हैं में काम करने से नहीं रोका था लेकिन उन्होंने कहा था कि मुझे कोई नए सीरियल में काम करना चाहिए. मुझे अंगूरी का रोल अच्छा लगा इसलिए मैंने ये शो चुन लिया.




इंटरव्यू में शुभांगी ने शिल्पा शिंदे के कॉपीकैट वाले बयान पर भी अपना रिएक्शन दिया था और बोली थीं, हम कभी मिले नहीं लेकिन मेरी उनसे कोई दुश्मनी नहीं है. मौका मिला तो उनसे जरूर मिलूंगी. कॉपीकैट की बात है तो मैं इतना कहूंगी कि मुझे जैसा मेकर्स ने कहा है मैं बस वैसा काम ही कर रही हूं.   


Karan Johar Birthday: कियारा आडवाणी-वरुण धवन ने ऐसे मनाया करण जौहर का बर्थ डे, मलाइका अरोड़ा भी नहीं रहीं पीछे


Anupama: अनुज की बहन बनीं अनेरी वजानी ने शो को कहा अलविदा, कहा- वापसी का नहीं है कोई चांस