Avinash Sachdev On Breakup: टीवी के पॉपुलर कपल में रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) औऱ अविनाश सचदेव (Avinash Sachdev) की गिनती हुआ करती थी. कई लोग तो इन्हें आइडल कपल के तौर पर देखा करते थे. रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) और अविनाश सचदेव की पहली मुलाकात छोटी बहू के सेट पर हुई थी और साथ काम करते-करते दोनों एक दूसरे पर दिल हार बैठे. इन दोनों की जोड़ी को फैंस ऑनस्क्रीन जीतना पसंद करते थे, उतना ही ऑफस्क्रीन भी इस जोड़ी को प्यार मिलता था. इतना ही नहीं अगर मीडिया रिपोर्ट्स पर गौर करें तो ये भी कहा जाता है कि रुबीना के ग्रैंडफादर से अविनाश ने शादी की बात तक कर ली थी.


कई बार तो ऐसी भी खबरें आई थी किं अविनाश (Avinash) और रुबिना (Rubina Dilaik) ने एक दूसरे से शादी कर ली है. इसके पीछे की वजह ये थी कि अविनाश के लिए रुबिना ने करवाचौथ का व्रत रखा था. हालांकि साल 2013 में ये दोनों अलग हो गए. इनके अलग होने से फैंस को काफी झटका भी लगा. नच बलिए 9 में अविनाश सचदेवा ने पलक के संग हिस्सा लिया था. इसी शो में एक बार अविनाश से रुबीना के संग ब्रेकअप के बारे में पूछा गया. अपने ब्रेकअप पर चुप्पी तोड़ते हुए अविनाश ने कहा कि मैं और रुबीना दोनों ही हर चीज के लिए अपनी लाइफ में इनसिक्यॉर थे. ऐसे में हम एक दूसरे को बिल्कुल भी स्पेस नहीं दे पाते थे.


ये भी पढ़ें:- Ganesh Chaturthi 2022 Songs: गणपति के इन 10 बॉलीवुड गानों से बनाएं इस बार गणेश चतुर्थी के त्योहार को खास


रुबीना को आता था सुसाइड का ख्याल


अविनाश से ब्रेकअप के बाद रुबिना दिलैक की लाइफ में अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) की एंट्री हुई. इस कपल ने साल 2018 में सात फेरे ले लिए. वहीं रुबीना के वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों वो झलक दिखला जा 10 (Jhalak Dikhhla Jaa 10) की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसके अलावा रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड शो खतरों के खिलाड़ी 12 में जबरदस्त स्टंट कर रुबीना ने हर किसी का दिल जीत लिया है. एक बार रुबीना ने बताया था कि अविनाश संग ब्रेकअप के बाद उनकी कैसी हालत हो गई थी. एक्ट्रेस ने कहा था कि उन्हें 8-9 साल पहले काफी गुस्सा आया करता था. इतना ही नहीं बल्कि रुबीना ने तो ये भी कहा कि कई बार उन्हें सुसाइड तक का ख्याल आने लगा था. 


ये भी पढ़ें:- Bhojpuri Song: मम्मी से छुपकर अपने लवर को कॉल करती दिखीं Akshara Singh, कहा - कॉल करें क्या ?