Akshra singh Popular Video Song : अक्षरा सिंह भोजपुरी जगत का जाना माना नाम हैं. अक्षरा सिंह ने भोजपुरी इंडस्ट्री पर राज करने के साथ-साथ टीवी इंडस्ट्री में भी खूब नाम कमाया है. अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने बिग बॉस में आने के बाद अपनी बुलंद आवाज का डंका सोशल मीडिया पर बजवाया है. आज भोजपुरी जगत की हसीन अदाकारा अक्षरा सिंह का जन्मदिन है. जी हां आज अक्षरा सिंह अपने परिवार वालों और दोस्तों के साथ अपने इस खास दिन को सेलिब्रेट कर रही हैं. अक्षरा सिंह के फैंस इस खास दिन को और भी ज्यादा खास बना रहे हैं. उनके चाहने वाले लगातार उनके गानों को सोशल मीडिया पर ट्रेंड करवाए जा रहे हैं. अक्षरा सिंह के गानों की छोटी-छोटी क्लिप्स बनाकर उनके चाहने वाले इंटरनेट पर उनके नाम का लोहा मनवा रहे हैं. हाल ही में एक गाना इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. इस गाने का टाइटल कॉल करें क्या रखा गया है.
इस गाने में अक्षरा सिंह छिप छिपाकर कर रजाई में मुंह दुबकाकर अपने लवर को कॉल करती दिखाई दे रही हैं. लेकिन मजेदार बात यह है कि अपने लवर को कॉल करने के बाद भी अक्षर सिंह उन्हें परेशान करने के लिए बार-बार कह रही है- कॉल करें क्या.. अक्षरा सिंह की इस एक बात को बार-बार सुनने के बाद उनके लवर का भेजा फ्राई हो चुका है. दोस्तों के साथ बैठा उनका लवर अपना सिर पकड़े नजर आ रहा है.
अक्षरा सिंह का यह गाना आप उनके ऑफिशल युटुब चैनल पर सुन सकते हैं . अक्षरा सिंह अपने ज्यादातर गाने अपने चैनल पर ही लॉन्च करना पसंद करती हैं. अक्षरा सिंह का यह गाना उनके पॉपुलर वीडियो में शुमार है. इस गाने ने 200 मिलियन का आंकड़ा पार करते हुए दर्शकों का खूब दिल जीता है. फिलहाल इस गाने पर 221 मिनियन व्यूज देखने को मिल रहे हैं. लगातार मिल रहे दर्शकों से प्यार की वजह से अक्षरा सिंह काफी खुश हैं.