प्रियंका चोपड़ा(Priyanka Chopra) आज 38 साल की हो चुकी है. और जिंदगी में काफी कुछ हासिल कर चुकी हैं. मिस वर्ल्ड के बाद खुद को बॉलीवुड में स्थापित किया और फिर हॉलीवुड की राह पकड ली. आज वहां भी प्रिंयंका का नाम हैं. लेकिन हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने अपनी टीनेज से जुड़ा किस्सा शेयर किया है जिससे हर लड़की खुद को जोड़ सकती है. 


जब लड़कों ने किया था पीछा


प्रियंका चोपड़ा तब 16 साल की थीं जब स्कूल से कुछ लड़के उनका पीछा करते थे. ये बात जब प्रियंका के पिता अशोक चोपड़ा को पता चली तो उन्होंने प्रियंका का खिड़की पर खड़ा होना और टाइट कपड़े तक पहनना बैन कर दिया था. हालांकि प्रियंका ने इस बात का जमकर विरोध भी किया था. और इसीलिए उनकी उनके पिता से काफी बहस भी हुई थी. 


यूएस जाना चाहती थीं प्रियंका


वहीं इंटरव्यू में प्रियंका ने ये भी बताया कि वो हमेशा से ही अपनी स्कूलिंग यूएस में करना चाहती थी क्योंकि वो वहां के स्कूली बच्चों की लाइफस्टाइल से काफी प्रभावित थीं. उन्हें वहां के बच्चों को मिली आज़ादी ज्यादा पसंद थी. जब प्रियंका 12 साल की थीं तो वो अमेरिका चली गई थीं और 16 साल की उम्र में वापस लौटी थी. लेकिन उनका नया रूप देख उनके पिता काफी अचंभित हुए थे. प्रियंका के मुताबिक कई दिनों तक तो उनके पिता उन्हें समझ ही नहीं पाए. 


पिता के काफी करीब रहीं प्रियंका


10 जून 2013 को प्रियंका चोपड़ा ने कैंसर के चलते अपने पिता को खो दिया. लेकिन सब जानते हैं कि वो वाकई अपने डेड की परी थीं. वो सबसे ज्यादा क्लोज़ अपने पिता के ही थीं. और उनका जाना उनके लिए काफी बड़ा शॉक था. वहीं आज प्रियंका चोपड़ा बेहतरीन एक्ट्रेस के साथ साथ दुनिया की सक्सेसफुल महिलाओं में गिनी जाती हैं. जिन्होंने यूएस के ही रहने वाले निक जोनास को अपना हमसफर चुना. 2018 में दोनों की शादी हिंदू और क्रिश्चियन रीति रिवाजों से संपन्न हुई. फिलहाल प्रियंका लॉस एंजिल्स में सेटल हो चुकी हैं. और समय समय पर इंडिया आती रहती हैं.


ये भी पढ़ें ः Kapil Sharma की कहानी: खराब माली हालत के चलते कभी फोन बूथ में कपिल शर्मा ने किया था काम, आज करोड़ों का भरते हैं टैक्स