Aryan Khan caught by NCB in Drugs Case: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने एक क्रूज़ जहाज से प्रतिबंधित मादक पदार्थ जब्त किए जाने के मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी करके उन्हें 7 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में रखा है. आर्यन के गिरफ्तार होने से शाहरुख खान की मुश्किलें बढ़ गई हैं. इस मुश्किल घड़ी में कुछ बॉलीवुड सेलेब्स उनके समर्थन में उतरे नज़र आ रहे हैं.
हाल ही में सलमान खान अपने दोस्त शाहरुख से मिलने उनके घर मन्नत पहुंचे थे. इसके बाद उनकी बहन अलविरा भी शाहरुख और गौरी से मिलने उनके घर पहुंचीं. बाकी कोई सेलेब शाहरुख के घर तो नहीं पहुंचा लेकिन कुछ सेलेब्स ने सोशल मीडिया के जरिए उनका समर्थन किया. आइए जानते हैं किस सेलेब ने क्या लिखा?
पूजा भट्ट: पूजा ने ट्वीट किया, 'शाहरुख मैं तुम्हारे साथ हूं, इसलिए नहीं कि तुम्हें जरूरत है...बल्कि मैं तुम्हें सपोर्ट करती हूं, यह वक्त भी बीत जाएगा.'
सुचित्रा कृष्णमूर्ति: फिल्म ‘कभी हां कभी ना’ में शाहरुख की को-स्टार रहीं एक्ट्रेस सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने ट्वीट में लिखा, 'माता-पिता के लिए अपने बच्चे को परेशानी में देखने से अधिक मुश्किल और कुछ नहीं हो सकता. बॉलीवुड को निशाना बनाने वालों के लिए, (आपको) फिल्म स्टार्स पर एनसीबी के छापे याद हैं? जहां कुछ नहीं मिला और कुछ भी साबित नहीं हुआ.'
सुनील शेट्टी: सुनील शेट्टी ने एक इवेंट में कहा,'जब भी बॉलीवुड से जुड़ी कोई बात होती है, तो पूरा मीडिया बातें बनाने में देर नहीं करता. मुझे लगता है कि आर्यन को एक मौका देना चाहिए और असली नतीजे सामने आने का इंतजार करना चाहिए. वह एक बच्चा है और मुझे लगता है कि उसका ध्यान रखना हमारी जिम्मेदारी है.'
ये भी पढ़ें: Mumbai Cruise Drugs Case: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को 7 अक्टूबर तक NCB की हिरासत में भेजा गया
Cruise Rave Party: NCB ने NDPS Act के तहत Aryan Khan को गिरफ्तार किया, जानिए कितनी मिलती है सजा