Sitaram Yechuri on Lakhimpur Kheri incident: सीपीएम नेता सीताराम येचुरी (CPM Leader Sitaram Yechuri) ने भी यूपी के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में किसानों को कुचले जाने और उसके बाद हुई हिंसा की निंदा करते हुए इस मामले में कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है. प्रयागराज में एबीपी गंगा से की बातचीत में सीताराम येचुरी ने लखीमपुर की घटना की न्यायिक जांच की मांग की है और साथ ही केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा टेनी को मंत्रिमंडल से बर्खास्त किए जाने की भी मांग की है. 


यूपी सरकार पूरी तरह फेल है


उन्होंने घटना में मारे गए सभी किसानों व दूसरे लोगों को दो- दो करोड़ रुपए का मुआवजा दिए जाने और परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिए जाने की भी मांग की है. सीताराम येचुरी ने कहा कि, यह घटना ना सिर्फ दुखद वा निंदनीय है, बल्कि लोकतंत्र पर एक काला धब्बा भी है, किसान शांतिपूर्वक तरीके से अपना प्रदर्शन कर रहे थे. कानून व्यवस्था के मामले में यूपी की सरकार पूरी तरह फेल है और मनमानी पर उतारू है.


सीपीएम का तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल लखीमपुर पहुंचा


उनके मुताबिक सीपीएम का तीन सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल लखीमपुर खीरी पहुंच चुका है और वहां आंदोलन कर रहे किसानों को अपना समर्थन दे रहा है. उनके मुताबिक, केंद्र सरकार कृषि कानूनों को लेकर लगातार जिद पर अड़ी हुई है और अब तो उसने बात करनी भी बंद कर दी है. सरकार अगर आम किसानों की बातों को मानते हुए कृषि कानूनों को वापस ले लेती तो लखीमपुर जैसी घटना ना होती. सीताराम येचुरी ने आज प्रयागराज में सीपीएम की तरफ से लखीमपुर की घटना के विरोध में हुए प्रदर्शन में भी हिस्सा लिया. प्रदर्शन में सीपीएम पोलित ब्यूरो की सदस्य सुभाषिनी अली समेत पार्टी के अन्य नेता भी शामिल हुए.



ये भी पढ़ें.


Uttarakhand: पुष्कर सिंह धामी की चेतावनी- श्रद्धालुओं और पर्यटकों के साथ बर्दाश्त नहीं की जाएगी अभद्रता