Ankita Lokhande Haldi Photo: मेहंदी के बाद अब अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) पर चढ़ गया है हल्दी का भी रंग. विक्की जैन (Vicky Jain) के नाम की मेहंदी तो उन्होंने पहले ही लगा ली थी और अब उन पर लग गई है वो पक्की मेहंदी जिसका रंग अब छूटे ना छूटेगा. अंकिता लोखंडे की हल्दी (Ankita Lokhande Haldi) की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. जिनमें वो वाकई बला सी खूबसूरत लग रही हैं लेकिन एक तस्वीर है जिस पर हर किसी को खूब प्यार है. फूलों के बीच खुद फूल से नजर आ रहीं अंकिता की ये तस्वीर बेहद खूबसूरत है.
लाल रंग का खूबसूरत सा शरारा, उस पर दमकती अंकिता लोखंड की खूबसूरती...कहते तो हैं कि शादी में दुल्हन और भी खूबसूरत हो जाती है और अंकिता लोखंडे को देखकर ये बात सही भी साबित हो रही है. अंकिता लोखंडे की ये तस्वीर वाकई खूबसूरत है और लाल रंग उनकी खूबसूरती को और भी निखार रहा है. आमतौर पर हल्दी के लिए ज्यादातर येलो कलर को ही ज्यादा तरजीह दी जाती है लेकिन अंकिता ने अपनी इस खास रस्म के लिए लाल रंग को चुना. लाल सूट में पीली हल्दी से सजी अंकिता को वाकई किसी की नजर ना लगे.
सोशल मीडिया पर खूब छाया है वेडिंग सेलिब्रेशनअंकिता लोखंडे और विक्की जैन का वेडिंग सेलिब्रेशन इस वक्त सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. मेहंदी से लेकर हल्दी तक की तस्वीरें और वीडियो छाई हुई हैं. अंकिता और विक्की काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे और काफी समय से इनकी शादी की खबरें छाई हुई थीं. अब फाइनली दोनों एक होने जा रहे हैं. इस शादी में टीवी से लेकर बॉलीवुड तक के सितारे नजर आ रहे हैं. सोमवार को कंगना रनौत भी अंकिता के वेडिंग फंक्शन अटेंड करने पहुंचीं. इस दौरान कंगना रनौत का लुक रानियों सा ही लग रहा था. अंकिता और कंगना ने मणिकर्णिका में साथ काम किया था और तभी से इनकी गहरी दोस्ती है.