अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे बाद से वहां के हालात बिगड़ गए हैं. वहां महिलाओं और बच्चों पर अत्याचार हो रहे हैं. पुरुषों की हत्याएं हो रही हैं. लाखों लोग अफगानिस्तान छोड़कर भाग रहे हैं. इन हालातों पर दुनिया के शक्तिशाली देशों ने चुप्पी साध रखी है. लेकिन दुनियाभर के कलाकार तालिबान के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं. 


इस बीच, अफगानिस्तान की एक टीनैज लड़की ने हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजलीना जोली को एक लेटर लिखा है और अफगानिस्तान के हालातों के बारे में बताया है. एंजलीना ने उन लेटर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए शेयर किया है और उन्होंने लोगों की अपने स्तर पर आवाज उठाने का वादा किया है. 


एंजलीना जोली संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी अधिकारों की ब्रांड एम्बैसडर हैं.  उन्होंने लिखा,"यह लेटर अफगानिस्तान की एक टीनैज गर्ल ने भेजा है. अब, अफगानिस्तान के लोग सोशल मीडिया पर कम्युनिकेशन खो रहा है और खुलेतौर पर अपनी बात नहीं रख पा रहा है. तो मैं इंस्टाग्राम पर उनकी स्टोरीज और आवाज को पूरी तक पहुंचाने के लिए आई हूं . ये लोग अपने सामान्य मानव अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं."






अफगान शरणार्थियों से मिली थीं एंजलीना


एंजलीना आगे लिखती हैं कि वह 9/11 की घटना से पहले अफगानिस्तान के बॉर्डर पर थी और तालिबान से भागे लाखों अफगान शरणार्थियों से मिली थी. ये 20 साल पहले की बात है. एक बार फिर डर और अनिश्तिताओं के चलते अफगान फिर से विस्थापित हो गए हैं. 


लोगों से की जुड़ने की अपील


दशकों से यह देखना कि कैसे अफगान शरणार्थियों के साथ दुनिया के कुछ सबसे सक्षम लोगों बोझ की तरह व्यवहार किया है. यह जानते हुए कि अगर उनके पास उपकरण और सम्मान होता, तो वे उनके लिए कितना कुछ करते. उन्होंने कहा कि वह कभी पीछे नहीं मुड़ेंगी और लोगों की मदद करेगी. उन्होंने लोगों से भी उम्मीद जताई है कि वह उनका साथ देंगे.


ये भी पढ़ें-


The Kapil Sharma Show: वक्त से पहले सेट पर पहुंचे अक्षय कुमार, सेट भी नहीं था तैयार, कपिल के साथ पूरी टीम का हुआ हाल बेहाल


IFFM 2021 Full Winners List: मनोज बाजपेयी और सामंथा अक्किनेनी को मिला बेस्ट एक्टर्स का अवार्ड, यहां देखिए पूरी लिस्ट