टीवी का फेमस शो द कपिल शर्मा ने एक बार फिर अपने नए अंदाज में वापसी कर ली है. शो में इस बार बॉलीवुड के खिलाड़ी यानि अक्षय कुमार गेस्ट के तौर पर नजर आने वाले हैं. अब इस बात से तो सभी वाकिफ है कि अक्षय वक्त के बहुत पाबंद है. और अपनी हर शूटिंग को सुबह करना ही पसंद करते हैं. ऐसे में वो कपिल के सेटभी सुबह-सुबह दस्तक दे देते हैं, आपको जानकर हैरानी होगी कि, अक्षय जब वहां पहुंचते है तब शो का सेट भी तैयार नहीं होता है.


वक्त से पहले शो के सेट पर पहुंचे अक्षय


दरअसल हाल ही में सोशल मीडिया पर शो के मेकर्स ने इसका प्रोमो शेयर किया है. जिसमें अक्षय के सेट पर इतनी जल्दी पहुंच जाने से हैरान-परेशान दिखाई दे रहा है. प्रोमो में दिखाई दे रहा है कि सेट पर अफरा-तफरी मची हुई है. शो में सभी को गुदगुदाने वाले कीकू शारदा इसमें खाना खाते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं शो की जज यानि  अर्चना पूरन सिंह के साथ कपिल शर्मा की उनके मेकअप को लेकर बहस करती हुई दिखाई दे रही हैं. वहीं भारती सिंह की बात करें तो वो इसमें सेट पर पेंट करती नजर आ रही हैं.  



सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो


बता दें कि कपिल शर्मा का ये शो इसी साल फरवरी में किसी वजह से बंद हो गया था.जिसके बाद शो के दर्शक काफी निराश नजर आए थे. वहीं अब शो दोबारा शुरू होने से फैन्स काफी एक्साइटिड है. सोशल मीडिया पर शो का ये नया प्रोमो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. और फैन्स भी इसपर जमकर कमेंट और लाइक्स कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


It's Expensive: भाभी की गोदभराई में इतना महंगा लहंगा पहनकर पहुंची खुशी कपूर, कीमत उड़ा देगी होश


Birthday Special: सलमान खान को कर दिया था अपने प्यार से पागल, महेंद्र सिंह धोनी की बनी थीं बहन, जानिए कहां हैं अब भूमिका चावला