बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाले सेलिब्रिटिज में से एक हैं. वह अक्सर सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ अपनी भावनाएं शेयर करते रहते हैं. वहीं वे अपनी थ्रोबैक तस्वीरें भी शेयर करते रहते हैं. मंगलवार को भी बिग बी ने एक ऐसी थ्रोबैक पिक्चर अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर की है जिसे देखकर हर कोई हैरान है. ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.


बिग बी की थ्रो बैक तस्वीर में है आज के जमाने का सुपरस्टार


बता दें कि अमिताभ बच्चन ने जिस थ्रोबैक तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है उसमें दो बच्चे बैठे हुए नजर आ रहे हैं. उनमें से एक आज बॉलीवुड का सुपरस्टार है. अमिताभ ने तस्वीर शेयर करते हुए इस सुपर स्टार का नाम भी बताया है.


मिस्टर नटवरलाल के गाने की प्रैक्टिस के दौरान की है तस्वीर


बिग बी ने इस तस्वीर के बारे में लिखा है कि मिस्टर नटरवरलाल के एक गाने ‘मेंरे पास आओ’ की रिहर्सल कर रहे हैं. बिग बी ने कैप्शन में लिखा है, ‘ पहला गाना जिसे मैने गाया... मिस्टर नटवरलाल से.. संगीतकार राजेश रोशन के साथ गीत की रिहर्सल और पालथी मारकर बैठा हुआ नन्हा-मुन्ना यह सब जो देख रहा है, वो ऋतिक रोशन है. फिल्म नटवरलाल अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में अमिताभ के साथ रेखा, कादर खान और अमजद खान मुख्य भूमिका में थे.





बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी कर रहे हैं कमेंट्स


अमिताभ द्वारा शेयर की गई इस नायाब तस्वीर को काफी कमेंट्स मिल रहे हैं. बॉलीवुड की कई सेलिब्रिटी ने भी इस तस्वीर पर कमेंट किए हैं. दिया मिर्जा ने लिखा है-स्वीट तो वहीं करण बोहरा ने लिखा है- वाओ.. बता दें कि अमिताभ बच्चन और ऋतिक रोशन ने करण जौहर की फिल्म कभी खुशी कभी गम में एक साथ स्क्रीन शेयर की थी.


ये भी पढ़ें


जाह्नवी के बाद अब बहन खुशी कपूर की बारी, अमेरिका में एक्टिंग का कोर्स करने के बाद फिल्मों में करेंगी काम


Bigg Boss 14: राखी सावंत का खुलासा- मैंने एग फ्रीज करा लिए हैं, चाहे तो अभिनव डोनर बन सकते हैं


Kapil Sharma से बोलीं Nora Fatehi, शादीशुदा होकर ना करो फ्लर्ट, कॉमेडियन का जवाब, आप खुद ही सुन लीजिए