Kapil Sharma से बोलीं Nora Fatehi, शादीशुदा होकर ना करो फ्लर्ट, कॉमेडियन का जवाब, आप खुद ही सुन लीजिए
एबीपी न्यूज़ | 20 Jan 2021 03:30 PM (IST)
कपिल को लाइन मारता देख नोरा ने उन्हें मज़ेदार अंदाज़ में समझाते हुए कहा था, कपिल तुम शादीशुदा हो, शादी के बाद ये सब सही नहीं होता. इसपर कपिल ने कहा था कि उन्हें इससे कोई परेशानी नहीं है.
'द कपिल शर्मा शो'(The Kapil Sharma Show) में नोरा फतेही (Nora Fatehi)कई बार शिरकत कर चुकी हैं. वह अपने प्रोजेक्ट्स के प्रमोशन के लिए कई बार कपिल शर्मा के शो में आती हैं और हर बार जब वह यहां पहुँचती हैं तो धमाल देखने को मिलता है. आज हम आपको जो वीडियो दिखाने जा रहे हैं उसे देखकर भी आप ठहाके लगाए बिना रह नहीं पाएंगे. दरअसल, 'नाच मेरी रानी' म्यूजिक वीडियो के प्रमोशन के लिए जब नोरा इस शो में पहुंची थीं तो कपिल ने उनसे शिकायत की थी कि जब इंडियाज बेस्ट डांसर में नोरा से टेरेंस लुईस ने फ्लर्ट किया था तो कपिल को ये देखकर बड़ी जलन हुई थी. इस बात पर कपिल ने इंग्लिश के कुछ शब्द बोलकर नोरा से अपनी नाराजगी जताई थी और कहा था कि उन्हें ये देखकर बहुत दुःख हुआ था. कपिल को लाइन मारता देख नोरा ने उन्हें मज़ेदार अंदाज़ में समझाते हुए कहा था, कपिल तुम शादीशुदा हो, शादी के बाद ये सब सही नहीं होता. इसपर कपिल ने कहा था कि उन्हें इससे कोई परेशानी नहीं है जिसपर नोरा ने कहा था बीवी को तो प्रॉब्लम हो जाएगी तो कपिल बोले- अगर मैं उससे परमिशन ले लूँ तो आपको कोई परेशानी तो नहीं? कपिल का ये जवाब सुनकर नोरा और बाकी लोग जोर से हंस देते हैं.