Bollywood Untold Story: बॉलीवुड की क्लासिक फिल्म शोले, जिसका हर किरदार आज तक लोगों के जहन में बसा हुआ हैं. फिल्म में गब्बर का किरदार निभाकर अमजद खान ऐसे पॉपुलर हुए कि बॉलीवुड के सबसे खूंखार किरदारों में गब्बर के लिए एक जगह ही बना लीं. फिल्म में अमिताभ बच्चन और अमजद खान ने जबरदस्त एक्टिंग की थी. जय और गब्बर की लड़ाई को कोई नहीं भूल सकता. लेकिन क्या आप जानते हैं कि शोले में दुश्मनों का किरदार निभाने वाले अमजद खान और अमिताभ बच्चन असल जिंदगी में बेस्ट फ्रेंड्स थे. दोनों ने लगभग 15 फिल्मों में साथ काम किया था. अमिताभ बच्चन ने ये साबित भी किया कि वाकई उनके लिए अमजद खान कितने खास है, जब उन्हें अमजद के एक्सीडेंट की खबर मिली थी. 




दऱअसल ये बात 1978 की है. अमजद खान अपने परिवार के साथ मुंबई से गोवा के लिए रवाना हुए थे. वहां ग्रेट गैंबलर की शूटिंग होनी थी. सेट पर अमिताभ पहले से ही शूटिंग में बिजी थे. अमजद को ट्रेन और फ्लाइट की सुविधा नहीं मिल पाई तो वो रोड से ही जाने के लिए तैयार हो गए. और फिर गोवा पहुंचने से कुछ किलोमीटर पहले ही अमजद के कार का एक्सीडेंट हो गया. 


इस घटना का जिक्र अन्नू कपूर ने अपने रेडियो  शो पर किया था. एक्सीडेंट काफी बड़ा था, भीड़ इकट्ठा हुई परिवार में सब ठीक ही थे लेकिन अमजद का काफी खून बह चुका था. उधऱ सेट पर शूटिंग में मस्त अमिताभ को जैसे ही एक्सीडेंट की खबर मिली, वो दौड़े दौड़े अस्पताल चले आए. अमिताभ बच्चन ने अमजद के लिए पेपर्स पर साइन भी किए थे और अपने दोस्त को खून भी दिया था. अमजद को चोटें काफी ज्यादा आई  थी लेकिन उनके उनके दोस्त ने उनकी जान बचा लीं. 




अमजद खान ने 2 दशक तक बॉलीवुड में करीब 132 फिल्में की और अपने दमदार एक्टिंग से छा गए. हालांकि गोवा वाले इस एक्सीडेंट के बाद एक्टर की हेल्थ खराब होती चली गई. उनका वजन बढ़ गया. और फिर जुलाई 1992 में हार्ट अटैक के चलते सिर्फ 51 साल की उम्र में स्वर्ग सिधार गए. 


Untold Story: जब पेड़ पर बैठी बंदरिया ने इस एक्ट्रेस को मार दिया था थप्पड़, Kapil Sharma Show में हुआ था खुलासा


SRK Struggling Days: किंग खान बनने से पहले कुछ भी नहीं था Shah Rukh Khan के पास, खाली जेब मुंबई पहुंचे SRK की इस परिवार ने की थी मदद