Celebs Reaction On The Archies Teaser: सुहाना खान, खुशी कपूर और अगत्या नंदा 'द आर्चीज' फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. जोया अख्तर की इस फिल्म के पहले पोस्टर के साथ फिल्म की स्टारकास्ट का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है, वहीं फिल्म के टीजर को भी काफी पसंद किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर 'द आर्चीज' का पोस्टर और टीजर जमकर वायरल हो रहा है. इन नए स्टार्स और जोया अख्तर की इस फिल्म का बॉलीवुड सेलेब्स ने जमकर स्वागत किया है. इन उभरते हुए स्टार्स को उनके फिल्मी सफर की शुभकामनाएं दी हैं. तो आईए देखते हैं कि अमिताभ बच्चन, गौरी खान, शाहरुख खान से लेकर इन सेलिब्रिटीज ने पोस्ट शेयर करने साथ क्या प्रतिक्रिया दी हैं.


अमिताभ बच्चन ने 'द आर्चीज' का पोस्टर सामने आते ही अपने पोते अगस्त्य नंदा को शुभकामनाएं देते हुए लिखा है, 'एक और सनराइज.. मेरे पोते.. आशीर्वाद अगस्त्य .. लव यू.' इस पोस्ट के साथ बिग बी ने एक हार्ट का इमोजी भी भेजा है. 






शाहरुख खान ने भी अपनी बेटी सुहाना खान को उनकी डेब्यू फिल्म के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप कभी परफेक्ट नहीं हो सकते हैं, लेकिन खुद होना उसके करीब है. दयालु बनें और बतौर एक्टर अपना सौ प्रतिशत दें. '






  


वहीं शाहरुख खान की पत्नी और सुहाना खान की मां गौरी खान ने फिल्म का टीजर और पोस्टर शेयर करने के साथ लिखा है, 'बधाई... सभी अमेजिंग बच्चों और 'द आर्चीज' की टीम को शुभकामनाएं। और इस सफर में इनका मार्गदर्शन करने के लिए जोया अख्तर से बेहतर कौन हो सकता है !! तुमने ये कर दिया सुहाना खान.'






 


श्रीदेवी और बोनी कपूर की दूसरी बेटी खुशी कपूर इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. खुशी को इस सफर के लिए उनकी बहन जाह्नवी कपूर ने शुभकामनाएं दी हैं साथ ही पोस्टर शेयर करने के साथ अपनी बहन के लिए लिखा है, 'वो इंतजार नहीं कर सकती कि दुनिया उनकी खूबसूरती को अंदर और बाहर से देखे.'






 


बॉलीवुड निर्माता निर्देशक करण जौहर ने 'द आर्चीज' के पोस्टर को शेयर करने के साथ बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे इन नए कलाकारों का तहे दिल से स्वागत किया है और साथ ही जोया अख्तर को भी उनकी नई फिल्म की शुभकामनाएं दी हैं. 






इसके अलावा शनाया कपूर, आलिया भट्ट, अनन्या पांडे, नव्या नवेली नंदा और फरहान अख्तर ने भी इन नए सितारों का स्वागत करते हुए जोया अख्तर को उनकी आगामी फिल्म 'द आर्चीज' के लिए शुभकामनाएं दी हैं.


ये भी पढ़ें:


Jayeshbhai Jordaar Box Office: रणवीर सिंह की 'जयेशभाई जोरदार' को बॉक्स ऑफिस पर लगा बड़ा झटका, पहले दिन हुई बस इतनी कमाई


Shilpa Shetty के मुंह बोले भाई संग रोमांस करती नजर आईं Esha Gupta, मेरी जान पर एक्ट्रेस ने दिखाईं कातिल अदाएं