बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी ने सिनेमाघरों में धमाल मचाया है. फिल्म में आलिया भट्ट की एक्टिंग की खूब तारीफ की गई है. संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनी गंगूबाई काठियावाड़ी ऑडियन्स को इंप्रेस करने में कामयाब हुई है. फिल्म में आलिया की एनर्जी और स्टाइल को बहुत पसंद किया गया है. आलिया ने इस स्वैग की इंस्पिरेशन साउथ के इस सुपरस्टार से ली है. जिसके बारे में उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया है. 


आलिया भट्टन ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में बताया है कि मैंने ये स्वैग की इंस्पिरेशन अल्लू अर्जुन से ली है पुष्पा देखने के बादय आलिया ने कहा कि जब मैं अपनी पैपराजी वीडियो देख रही थी तो मुझे महसूस हुआ कि मैं डक की तरह चल रही हूं. मुझे इसे इंटरेस्टिंग बनाने की जरुरत है.






आलिया ने कहा कि जब मैंने पुष्पा देखी तो मैंने अल्लू अर्जुन के स्वैग से चौंक गई. स्वैग महसूस होना चाहिए. ये टैलेट की तरह पहचाना जाना चाहिए. 
 
आलिया भट्ट ने गंगूबाई काठियावाड़ी के बाद से साबित कर दिया है कि वह किसी से कम नहीं हैं. उनकी फिल्म महामारी के बाद अच्छा बिजनेस करने वाली फिल्मों में से एक है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 186 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है. फिल्म को क्रिटिक के साथ ऑडियन्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.


वर्कफ्रंट की बात करें आलिया भट्ट की हाल ही में आरआरआर रिलीज हुई है. इस फिल्म में उनके साथ राम चरण और जूनियर एनटीआर अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. आलिया की आरआरआर ने बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. फिल्म 800 करोड़ का बिजनेस अभी तक कर चुकी है.


आलिया के पास इस समय प्रोजेक्ट्स की लाइन लगी हुई है. वह रणबीर कपूर के साथ ब्रह्मास्त्र में नजर आने वाली हैं. इसके अलावा वह रणवीर सिंह के साथ रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के साथ नजर आने वाली हैं.


ये भी पढ़ें: 'पानी छलके' सॉन्ग पर सपना चौधरी ने जब घूंघट ओढ़े किया डांस, देसी ठुमकों को देख डोले फैन्स के दिल!


भाबीजी घर पर हैः ये किरदार भी है गजब, सिर्फ दिखने के लेता है हजारों, आज तक नहीं बोला एक भी डायलॉग!