भाबीजी घर पर हैं एक पॉपुलर कॉमेडी शो है. जो पिछले 7 सालों से खूब पसंद किया जा रहा है. इस शो के किरदार एक से बढ़कर एक हैं. और इन्हीं में से एक किरदार ऐसा भी है जो बिना बोले ही हजारों कमा रहा है. आप सोच रहे होंगे कि भला शो में ऐसा कौन सा किरदार है. जिसे सिर्फ दिखने भर के इतने पैसे मिल रहे हैं. तो वो कोई नहीं बल्कि पेलू रिक्शावाला है.
पेलू रिक्शावाला ने नहीं बोला एक भी डायलॉगपेलू रिक्शावाला शो का सबसे मजेदार किरदार है जो लोगों के चेहरे पर दिखने भर से ही हंसी ले आता है. पेलू रिक्शावाला बोलता नहीं है सिर्फ पर्चियों से बात करता है और वो पर्चियां आती कहां से हैं ये आज तक कोई नहीं जान सका है. अब जब इस किरदार में बिना बोले ही हंसाने की इतनी ताकत हो तो फिर बोलने की किसे जरूरत है. यही कारण है कि आज तक पेलू रिक्शावाला ने शो में एक भी डायलॉग नहीं बोला है.
एक एपिसोड के मिलते हैं 15 हजार रुपए भाबीजी घर पर हैं शो में पेलू रिक्शावाला को एक एपिसोड के 15 हजार रुपए मिलते हैं. और इस किरदार को खूब पसंद किया जाता है. इस तरह ये महीने में हजारों रुपए कमाते हैं. इस किरदार को निभाने वाले कलाकार का नाम अक्षय पाटिल है. जो पिछले 8 सालों से इस शो का हिस्सा हैं. आज भाबीजी घर पर हैं शो का ये किरदार घर घर में फेमस हो चुका है.
शो में और भी हैं कई अनूठे किरदारसिर्फ पेलू रिक्शावाला ही नहीं बल्कि शो में और भी कई अनूठे किरदार हैं. जैसे सक्सेना जी जिन्हें करंट खाकर खुशी मिलती है तो वहीं मास्टर जी भी सभी के चेहरों पर खुशी ले आते हैं.
ये भी पढ़ेंः जिम में वर्कआउट करने की जगह डांस करने लगीं रानी चटर्जी, फैन्स बोले- फायर है...