बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर(Ranbir Kapoor) की लव लाइफ हमेशा चर्चा में रहती है. रणबीर पिछले कुछ सालों से एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को डेट कर रहे हैं. एक इंटरव्यू में पिछले दिनों रणबीर ने पहली बार आलिया को अपनी गर्लफ्रेंड मानते हुए कहा था कि अगर पिछले साल लॉक डाउन ना हुआ होता तो वह आलिया के साथ शादी करके सेटल हो चुके होते.

वैसे इससे कुछ साल पहले जब एक इंटरव्यू में जब आलिया से पूछा गया था कि उन्हें रणबीर पर पहली बार क्रश कब हुआ था तो उन्होंने कहा था कि जब वो 11 साल की थीं और उन्होंने फिल्म ब्लैक के लिए ऑडिशन दिया था तो तब उन्हें रणबीर पर क्रश था. आपको बता दें कि 'ब्लैक' की मेकिंग के दौरान रणबीर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के असिस्टेंट डायरेक्टर हुआ करते थे. आलिया ने ये भी खुलासा किया कि हले ही रणबीर सांवरिया से लॉन्च हुए लेकिन वो तो उन्हें पहले ही देखकर उनपर फ़िदा हो गई थीं.

आपको बता दें कि रणबीर से पहले आलिया अपने 'स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर' के को-स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा को डेट कर रही थीं लेकिन फिर इनका ब्रेकअप हो गया था. वहीं रणबीर कपूर का कैटरीना कैफ से रिश्ता जगजाहिर था. दोनों 6 साल के रिलेशनशिप के बाद अलग हो गए थे. इनमें से काफी साल वह लिव इन रिलेशन में रहे थे. कैटरीना से ब्रेक अप के बाद ही आलिया भट्ट उनकी ज़िंदगी में आईं जो कि उम्र में उनसे 10 साल छोटी हैं. 

 

ये भी पढ़ें

 

जब Hrithik Roshan से अफेयर की खबरों पर Kareena Kapoor को आया था गुस्सा, कह दी थी ऐसी बात

Amrita Singh से तलाक के बाद छलका था Saif Ali Khan का दर्द, बोले थे-ये दुनिया की सबसे बुरी चीज थी

Rajesh Khanna की इस आदत से बेहद परेशान थीं Anju Mahendru, इस वजह से हुआ था ब्रेकअप