बॉलीवुड के लव कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर आजकल हर जगह साथ ही नजर आते हैं. फैन्स को दोनों की जोड़ी भी काफी पसंद है. वहीं इनको एक साथ देखकर हर किसी के मन में सिर्फ ये ही सवाल आता है कि आखिर दोनों शादी कब करने वाले हैं. तो चलिए आपको बताते है कि आलिया का अपनी शादी को लेकर क्या कहना है.


अभी तो मैं बहुत छोटी हूं

मीडिया के शादी के बारे में पूछे जाने पर आलिया ने कहा कि आजकल हर कोई मुझसे यहीं सवाल कर रहा है. उन्होंने बताया कि अभी तो वो सिर्फ 25 साल की हैं. और अभी इतनी जल्दी शादी कैसे कर सकती हैं. और अगर किसी को मुझसे सवाल करना ही है तो मेरे काम के बारे में करें. शादी जब भी होगी तब बता दिया जाएगा.

फैन्स को दिया जवाब

वहीं अब जब आलिया ने खुद ही ये साफ कर दिया है कि इतनी जल्दी वो शादी नहीं करने वाली है तो उनका ये जवाब सुनकर शायद उनके फैन्स को अच्छा ना लगे. लेकिन  उम्मीद है कि आलिया के इस बयान से सभी को जवाब मिल गया होगा.

वहीं फिल्म की बात करें तो आलिया बहुत जल्द अपनी आने वाली फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग शुरू करने वाली हैं. फिल्म का पोस्टर पहले ही रिलीज किया जा चुका है. इससे पहले आलिया 'सड़क 2' में नजर आई थी.

BCCI और RCB ने दी यजुवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा को शादी की बधाई, कल ही बंधे हैं विवाह के बंधन में

'रामप्रसाद की तेरहवीं' फिल्म पर सीमा पहवा और कोंकणा सेन शर्मा से खास बातचीत