Akshay Kumar Struggling Days: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) एक ऐसे अभिनेता है जिनकी झोली में इन दिनों बैक टू बैक कई फिल्में हैं. अक्षय को ऐसे ही बॉलीवुड का खिलाड़ी कुमार नहीं कहा जाता है. एक्शन से लेकर रोमांस और क़ॉमेडी तक अक्षय ने अपने हर किरदार में लोगों का खूब दिल जीता है. लेकिन करियर में ये मुकाम उन्होंने ऐसे ही हासिल नहीं किया है. एक वक्त ऐसा भी था जब अक्षय (Akshay Kumar struggle Days) को प्रोड्य़ूसर की खरी-खोटी भी सुननी पड़ी थी.
दरअसल, फिल्म निर्माता सुनील दर्शन ने आरजे सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्यू के दौरान अक्षय कुमार के स्ट्रगल के दिनों के बारे में बात की, जब उनकी फिल्में लगातार बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो रही थीं. उन्होंने बताया कि कैसे उस वक्त अक्षय ने निराश होकर उनसे कहा था कि उसकी सबसे हालिया फिल्म के निर्माता ने फिल्म के होर्डिंग भी लगाने से मना कर दिया है.
निर्माता सुनील ने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि 'जानवर' की रिलीज से ठीक 2 महीने पहले अक्षय मेरे पास आए और कहने लगे सुनील जी, मैं बहुत समस्याओं से गुजर रहा हूं. अक्षय ने मुझे आगे बताया कि शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म के निर्माता ने फिल्म के पोस्टर नहीं लगाए हैं और एक भी होर्डिंग नहीं है.
जब सुनील ने अक्षय से पूछा कि निर्माता ने ऐसा क्यों किया कुछ बताया नहीं तो इस पर अक्षय ने कहा कि उन्हें बताया गया है कि तुम्हारी औकात नहीं है कि तुम्हारी फिल्म के होर्डिंग और पोस्टर लगे सकें (आप उस स्थिति में नहीं हैं जहां आपको फिल्म के पोस्टर लगाए जाएं)
फिल्म जानवर में ऐसे मिला रोल
इसके बाद सुनील ने आगे इंटरव्यू में बताया कि उन्हें उस वक्त उन्हें अक्षय के लिए बहुत बुरा लगा, ऐसा लग रहा था मानो उनका मनोबल टूट गया हो. इसके बाद उन्होंने अक्षय कुमार को बड़ी बजट की फिल्म 'जानवर' के लिए साइन करने का फैसला लिया. मैने फिल्म में दो हीरोइन की जगह अक्षय कुमार को कास्ट करने का सुझाव दिया. फिल्म के होर्डिंग्स भी लगाए गए. बाद में फिल्म 'जानवर' हिट साबित हुई और अक्षय ने इसके साथ ही शानदार कमबैक किया.
ये भी पढ़ें-