Ramgarh Crime News: झारखंड (Jharkhand) के रामगढ़ (Ramgarh) जिले से हौरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां अपने भाई की हत्या (Murder) के आरोप में 25 साल की एक महिला और उसके प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामला करीब ढाई महीने पुराना है. मामले को लेकर पुलिस की तरफ से बताया गया कि, 21 साल के रोहित कुमार (Rohit Kumar) का शव (Dead Body) पतरातू ताप बिजली घर में एक मकान से बरामद किया गया था, जहां महिला अकेली रह रही थी और उसका कथित प्रेमी वहां अक्सर आता था. पुलिस ने रविवार को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में रोहित कुमार का क्षत-विक्षत शव बरामद किया था.


भाई इस बात का करता था विरोध 
पतरातू के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) बीरेंद्र कुमार चौधरी (Birendra Kumar Choudhary) ने बताया कि मामले में पुलिस ने चंचला कुमारी और उसके कथित दोस्त सोनू अंसारी को गिरफ्तार किया गया है. चंचला कुमारी मृतक रोहित कुमार की बड़ी बहन है. पुलिस के अनुसार रोहित कुमार की हत्या इसलिए कर दी गई क्योंकि वो दूसरे समुदाय के युवक के साथ अपनी बहन के संबंधों का विरोध करता था. बड़ी बहन इसी बात को लेकर रोहित से नाराज थी और उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर रोहित की हत्या कर दी. 


30 जून से लापता था रोहित 
मामले की सच्चाई सामने आने के बाद परिजनों के होश उड़ गए. पुलिस ने बताया कि चंचला कुमारी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) बीरेंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि मृतक रोहित कुमार के पिता नरेश महतो की लिखित शिकायत के आधार पर चंचला कुमारी के खिलाफ पतरातू थाने में एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है. रोहित कुमार 30 जून, 2022 से ही लापता था. 


ये भी पढ़ें:


Lumpy Virus: रांची और देवघर के बाद इस जिले में भी मिला लंपी वायरस का संदिग्ध मामला, टोल फ्री नंबर जारी 


Crime News: रांची में चॉकलेट का लालच देकर 6 साल की बच्ची के साथ रेप, आरोपी गिरफ्तार