Aishwarya Rai Bachchan Parcel Controversy: बॉलीवुड (Bollywood) की खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) भले ही आज फिल्मों में कम दिखाईं देती हों लेकिन उनकी फैन फोलोइंग में कोई कमी नहीं आई है. वहीं, आज इस स्टोरी में उन्हीं से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा आपके साथ शेयर करने वाले हैं.

ये बात है साल 2006 की जब ऐश्वर्या (Aishwarya) के लिए मुंबई के एक पोस्ट ऑफिस में नीदरलैंड से 16 किलो का पार्सल आया था. पार्सल पर ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के घर का एड्रेस लिखा हुआ था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कस्टम वालों ने शक के आधार पर उस पार्सल को खोलना चाहा, जिसके लिए ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) का वहां मौजूद होना लाज़मी था. इसके लिए कस्टम वालों ने ऐश्वर्या को लेटर लिखकर बुलावा भेजा. उस वक्त ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) जयपुर में अपनी फिल्म 'जोधा अकबर' की शूटिंग कर रही थीं.

ये भी पढ़ें:- इतनी पॉपुलैरिटी के बाद भी उर्फी जावेद को नहीं मिल रहा काम, बोलीं 'लोग मुझसे डरते हैं'

ऐश्वर्या ने कहा- पार्सल भेजने वाले शख्स को नहीं जानती

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस पार्सल को खोलने के बाद कस्टम विभाग वालों ने ऐश्वर्या (Aishwarya) के नाम नोटिस भेजा और इसके लिए सफाई मांगी. तब ऐश्वर्या (Aishwarya) के वकील ने कस्टम वालों को बताया कि ऐश्वर्या (Aishwarya) पार्सल भेजने वाले को जानती ही नहीं हैं. हालांकि, जयपुर से आने के बाद ऐश्वर्या (Aishwarya) कस्टम विभाग वालों से मिलीं और बताया कि वो एक अवॉर्ड शो के लिए नीदरलैंड जरूर गईं थी लेकिन पार्सल भेजने वाले शख्स को बिल्कुल नहीं जानतीं.

ये भी पढ़ें:- Shah Rukh Khan ने मन्नत को लेकर किया खुलासा, बताया- उनके घर में लगे हैं 12 टीवी, कीमत जान हैरान हो जाएंगे आप!