इंडस्ट्री के सबसे चर्चित ब्रेकअप्स की यदि बात की जाए तो इसमें सलमान खान (Salman Khan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) का नाम ज़रूर आता है. यह कहना गलत नहीं होगा कि सलमान खान और ऐश्वर्या की लव लाइफ ने जितनी सुर्खियां नहीं बटोरीं उससे अधिक चर्चा इनके ब्रेकअप की हुई थी. सलमान खान और ऐश्वर्या राय का ब्रेकअप क्यों हुआ? इसे लेकर तरह-तरह के दावे मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से किए जाते हैं.
कहा जाता था कि सलमान खान का जरूरत से ज्यादा डोमिनेटिंग होना ऐश्वर्या के साथ उनके ब्रेकअप का कारण बना. वहीं, कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा भी दावा किया जाता है कि ऐश्वर्या ने सलमान के आगे कुछ ऐसी शर्तं रख दी थीं जिसके चलते अक्सर इन दोनों के बीच झगड़ा होता था.
असल में सलमान खान, ऐश्वर्या राय से शादी के लिए कमिटमेंट चाहते थे. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऐश्वर्या राय इसके लिए तैयार नहीं थीं. यही वजह इनके बीच तनाव का बड़ा कारण बनी थी. बताते चलें कि सलमान खान और ऐश्वर्या राय के बीच 1999 में आई फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ की शूटिंग के दौरान नजदीकियां बढ़ीं थीं. वहीं, साल 2002 आते तक इनका ब्रेकअप हो गया था.
फिल्मों में नाकाम होकर गुमनाम हो गए ये सितारे, कोई कर रहा नौकरी, कोई चला रहा बिजनेस