Ahan Shetty Tania Shorff Spotted: कोरोना महामारी के प्रकोप के बाद बॉलीवुड के लिए साल 2021 कमबैम इयर तो रहा ही साथ ही इस साल कई बड़ी फिल्में रिलीज हुई, जो कि हिट भी साबित हुई. जिनमें से एक सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) के बेटे अहान शेट्टी (Ahan Shetty) डेब्यू फिल्म तड़प (Tadap) है. इसे ऑडिएंस का खूब प्यार मिल रहा है. फिल्म में अहान का ना केवल दमदार अंदाज देखने को मिल रहा है, बल्कि उनकी को-स्टार तारा सुतारिया (Tara Sutaria) के साथ उनके रोमांस को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं. हालांकि रील लाइफ में ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी अहान काफी रोमांटिक है और अपनी गर्लफ्रेंड तानिया श्रॉफ (Tania Shroff) के साथ उनका प्यार अक्सर सोशल मीडिया पर छाया रहता है. 

फिल्म तड़प के शानदार परफॉर्मेंस के बाद अहान अपनी खुशी सबसे पहले तानिया के साथ शेयर करना चाहते हैं, इसीलिए एक्टर इस वक्त अपनी गर्ल फ्रेंड को लेकर वेकेशन इंज्वॉय करने निकल पड़े हैं. 

बॉलीवुड अभिनेता अहान शेट्टी बीती रात अपनी गर्लफ्रेंड तानिया श्रॉफ के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए. तानिया श्रॉफ और अहान शेट्टी काफी लम्बे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. 

Miss Universe 2021 Harnaaz Sandhu: Sushmita ने कहा-'हर हिंदुस्तानी की नाज' तो Lara Dutta ने कहा-'सपने सच होते हैं'

अहान शेट्टी  की तड़प के प्रीमियर के दिन भी तानिया उनके साथ ही थीं, जब मीडिया ने दोनों को कैमरे में कैद किया था. फिल्म तड़प के हिट होते ही दोनों वेकेशन पर निकल गए हैं. इस दौरान दोनों को मीडिया ने स्पॉट किया और बहुत सारी तस्वीरें लीं. मीडिया से तस्वीरें खिंचवाने के बाद अहान शेट्टी ने सबको धन्यवाद भी कहा. 

अहान शेट्टी और तानिया श्रॉफ के रिश्ते को घरवाले हरी झंडी दे चुके हैं. तानिया अक्सर शेट्टी परिवार के साथ वक्त बिताती दिख जाती हैं. तानिया को पसंद करने के पीछे एक ये वजह भी है कि वो फिल्मी दुनिया से न होकर भी हर कदम पर अहान का साथ दे रही हैं.

Nora Fatehi Leaked Photos: इस मशहूर स्टार संग चल रहा है नोरा फतेही का अफेयर! Beach से ऐसी तस्वीरें लीक