Miss Universe 2021 Harnaaz Sandhu: चंडिगढ़ (Chandigarh) की हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) ने आज पूरी दुनिया में भारत का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है. 21 साल की हरनाज संधू ने पूरे 21 साल बाद मिस यूनिवर्स (Miss Universe) का खिताब भारत की झोली में डाला है और पूरा देश इस वक्त सिर्फ उनकी बातें कर रहा है. इसी बीच साल 2000 में मिस यूनिवर्स रहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता (Lara Dutta) और साल 1994 में मिस यूनिवर्स का ताज हासिल करने वाली सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) से लेकर साल 2000 में मिस वर्ल्ड बनीं प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) तक ने अपने अपने अंदाज में हरनाज संधू को बधाई दी हैं. 

शूटिंग छोड़ लारा ने दी बधाई 

हरनाज संधू के मिस यूनिवर्स बनते ही सबसे ज्यादा खुशी तो एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर लारा दत्ता को हुई. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने अपनी शूटिंग बीच  में रोककर सबसे पहले मीडिया से बातचीत में हरनाज के लिए प्यारे शब्द कहें.

लारा ने कहा ,''मैं हरनाज के मिस यूनिवर्स बनने पर कुछ ज्यादा ही खुश और थ्रील्ड हूं, वो पेंजेंट के सभी राउंड में एक स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट रहीं, और 21 साल बाद भारत को दुनिया के सामने बहुत अच्छे तरीके से रिप्रेजेंट किया. ये ऐसा है जैसे बिलियन ड्रीम सपना सच हो गया. मैं प्रे करती हूं कि उनकी ये चमक बरकरार रहें और मिस यूनिवर्स होने के साथ कई अच्छे एंडवेंचर का एक्सपीरियंस करें.''

Miss Universe 2021 Harnaaz Sandhu बनाती हैं बढ़िया राजमा चावल, Kapil Sharma Show के इस मेंबर को खिलाकर ताज लाने का किया था वादा

सुष्मिता सेन किया ने दिल जीत लेने वाला ट्विट

वहीं 1994 में मिस यूनिवर्स बनीं सुष्मिता सेन ने तो अलग स्टाइल में हरनाज को बधाई दी हैं. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ''#YehBaat ‘हर हिन्दुस्तानी की नाज़’ हरनाज़ कौर संधू #MissUniverse2021 #INDIAAAAAA आपके ऊपर बहुत गर्व है. मुबारक हो हरनाज़ संधू. भारत को इतनी खूबसूरती से दर्शाने के लिए शुक्रिया. #Jaihind.

मिस वर्ल्ड प्रियंका भी नहीं छुपा पाई खुशी

सुष्मिता और लारा के अलावा मिस वर्ल्ड प्रियंका चोपड़ा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर मिस यूनिवर्स फिनाले का वीडियो रीट्वीट करते हुए लिखा है, ‘और नई मिस यूनिवर्स हैं.... मिस इंडिया। मुबारक हो हरनाज़ संधू... 21 साल बाद देश में ताज वापस लाने के लिए’.

बता दें इजरायल में मिस यूनिवर्स पेजेंट का खिताब जीतने वाली हरनाज़ पर पूरा देश गर्व कर रहा है. देशभर से लोग हरनाज़ पर प्यार लुटा रहे हैं और उन्हें इस उपलब्धि के लिए बधाइयां दे रहे हैं. इसका सबसे बड़ा उदाहरण ये है कि उनके इंस्टाग्राम की फॉलोविंग लिस्ट घंटे के हिसाब से बढ़ती जा रही है.

Miss Universe 2021 Harnaaz Sandhu पहले ऐसी दिखती थीं, स्कूल में हो चुकीं हैं बॉडी शेमिंग की शिकार