साधना शिवदासनी 60 के दशक में बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा कही जाती थीं. उनकी लोकप्रियता का आलम यह था कि उस वक्त उनकी बराबरी करने के लिए कोई एक्ट्रेस नहीं थी. उस दौर में मानो साधना का ही कब्जा था. उनका हर स्टाइल ट्रेंड बन जाता था. चाहे बात उनके कपड़ों की हो या हेयरस्टाइल की. वह पहली ऐसी अभिनेत्री थीं, जिनके नाम पर एक हेयरस्टाइल शुरू हुआ था.

Continues below advertisement

जी हां, एक्ट्रेस साधना का यह हेयरस्टाइल आज भी चलन में है. हालांकि कम ही लोग इस बात को जानते होंगे कि उनका यह हेयरकट हॉलीवुड एक्ट्रेस ऑड्रे हैपबर्न की कॉपी था. इस किस्से का जिक्र अनु कपूर ने अपने रेडियो शो, 'सुहाना सफर विद अनु कपूर' में किया था. उन्होंने बताया था कि, साधना जब फिल्मों में आईं तब उन्हें आर के नय्यर की फिल्म, 'लव इन शिमला' मिली. साधना का माथा थोड़ा बड़ा था जिसे लेकर कहा गया कि या तो पैच लगा लें या उन्हें विग लगाना पड़ेगा ताकि उनका माथा थोड़ा ढक जाए, लेकिन निर्देशक को यह बात नागवार गुजरी. वह साधना को उनकी नेचुरल खूबसूरती के साथ बड़े पर्दे पर पेश करना चाहते थे.

ऐसे में आरके नय्यर ने साफ मना कर दिया कि साधना विग नहीं लगाएंगी. वह साधना को मुंबई के एक ब्यूटी पार्लर में ले गए और वहां उन्होंने हेयर ड्रेसर से कहा कि ऐसा हेयरस्टाइल बनाओ कि उनका बड़ा माथा थोड़ा कवर हो जाए. उन्होंने हेयर ड्रेसर को सुझाव दिया कि साधना का हेयरस्टाइल हॉलीवुड अभिनेत्री ऑड्रे हैपबर्न की तरह बना दिया जाए.

Continues below advertisement

ऐसे में उनके आगे के बालों को काटकर माथे पर लटकाया गया और उन्हें फ्रिंज हेयरस्टाइल दिया गया. नय्यर का ये आइडिया ऐसा काम किया कि यह हेयर स्टाइल साधना कट के नाम से लोकप्रिय हो गया. वहीं इस फिल्म से साधना को भी इंडस्ट्री में जबरदस्त पहचान मिली. इसके बाद साधना ने 'मेरा साया', 'राजकुमार', 'मेरे महबूब' और 'वो कौन थी' जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में अभिनय किया. 

यह भी पढ़ें- आमिर खान ने किरण राव संग तलाक और फातिमा सना शेख संग अफेयर पर तोड़ी चुप्पी, बताया क्या है सच

लॉकअप में भिड़ीं पूनम पांडे और निशा रावल, गुस्से में इस हद तक पहुंची बात