पिछले काफी समय से अगर कोई सेलिब्रिटी कपल सुर्खियों में बना हुआ है तो वो है अनुष्का और विराट. ये जोड़ी अपनी बेटी के जन्म से लेकर अब तक लाइमलाइट में बने हुए हैं. अपनी-अपनी फिल्ड में बेहद पॉपुलर ये कपल इसी साल जनवरी में पैरेंट्स बने हैं. इनकी प्यारी सी बेटी का नाम ‘वामिका’ है. फैंस भी उनकी बेटी की एक झलक पाने के लिए काफी समय से बेताब हैं.



वैसे बता दें कि पैरेंट्स बनने से पहले भी अनुष्का और विराट काफी पॉपुलर कपल रहे हैं. इनकी खूबसूरत लव स्टोरी ने सभी के लिए रिलेशनशिप गोल्स भी सेट किए हैं. इन दिनों अनुष्का का एक थ्रोबैक इंटरव्यू वायरल हो रहा है. इस इंटरव्यू के दौरान अनुष्का ने खुलासा किया था कि वह विराट के कपड़े क्यों उधार लेती थी. और इससे ये प्रूव हुआ कि इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली अपनी पत्नी से कितना प्यार करते हैं.



अनुष्का ने विराट के कपड़े लेने का खोला राज


2019 में वोग इंडिया के साथ इंटरव्यू के दौरान अनुष्का ने उनके और विराट के स्टाइल के बारे में बात की थी. चूंकि दोनों को अक्सर ट्रेंडी आउटफिट्स में बाहर जाते स्पॉट किया जाता है, इसलिए अनुष्का से पूछा गया था कि क्या उन्होंने और विराट ने कभी कपड़े स्वैप्ड किए हैं. इस पर अनुष्का ने जवाब दिया और मैग्जीन को बताया कि वह कभी-कभी विराट की टी-शर्ट, जैकेट, और कुछ और भी लेती हैं. उन्होंने आगे ऐसा करने के पीछे की वजह भी शेयर करते हुए फैंस का दिल जीत लिया था. दरअस एक्ट्रेस ने कहा था कि जब वह उनके कपड़े उधार लेती हैं तो विराट को ये बहुत पसंद आता है क्योंकि वह उनसे बहुत प्यार करते हैं.



विराट की अलमारी से टी-शर्ट्स लेती हैं अनुष्का


इसके बारे में आगे बात करते हुए अनुष्का ने बताया था, "मैं उनकी अलमारी से ज्यादातर टी-शर्ट और कुछ और सामान भी ले लेती हूं. कभी-कभी मैं सिर्फ उनकी जैकेट लेती हूं. कभी-कभी मैं ऐसा सिर्फ इसलिए करती हूं क्योंकि जब मैं उनके कपड़े पहनती हूं तो वह बहुत खुशी महसूस करते हैं. " जो भी हो ये कपल हमेशा अपने आउटफिट्स और स्टाइल से सभी का ध्यान खींचने में सफल रहते हैं.



फिलहाल जहां विराट अपने क्रिकेट सीरीज मे बिजी हैं तो वहीं दूसरी तरफ, अनुष्का बेटी वामिका के साथ मदरहुड एंजॉय कर रही हैं.


ये भी पढ़ें


लाल बनारसी साड़ी बांध स्टेज पर Malaika Arora ने ऐसा किया मराठी स्टाइल डांस, इस पॉपुलर एक्ट्रेस ने दी टक्कर


किस्सा: जब ऋषिकेश मुखर्जी से नाराज होकर नशे में धुत Dharmendra ने कर दी थी ऐसी हरकत