आजकल की दुनिया क्रिएटिविटी से भरी हुई इसलिए नजर आ रही है क्योंकि सोशल मीडिया के जरिए हम सब कहीं से भी इस क्रिएटिविटी को देख सकते है. बच्चे हों या उम्रदराज हर तरह के लोग सोशल मीडिया में अपनी क्रिएटिविटी दिखाते हुए नजर आते हैं. ऐसे ही अमेरिका में मॉन मूज़ली और उनके पांच भाई-बहनों ने 10 घंटे लगाकर एक विशालकाय बर्फ़ का सांप बनाया. उन्होंने जो सांप बनाया है उसकी लंबाई क़रीब 77 फीट (23 मीटर) है.
बता दें कि मूज़ली ने इस बर्फीले सांप को अपनी मां के घर में बगीचे के सामने बनाया है. वहीं इस बर्फीले सांप का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें दिख रहा है कि मॉन मूज़ली के ग्रुप ने इस सांप को बनाने के लिए कितनी मेहनत की है. इन भाई-बहनों ने पहले सांप का आकार बनाया और फिर उसमें स्प्रे पेंट से रंग भरकर शेडिंग की. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि "हम बस मज़े के लिए ऐसी चीज़ें बनाते रहते हैं. जब हम छोटे थे तो मेरे पिता हमारे साथ ये सब बनाया करते थे"
तो वहीं आस-पास से गुज़रने वाले और पड़ोसी इस बर्फ़ के बड़े-से सांप को देखते नहीं थक रहे हैं. इस पर मूज़ली कहती हैं, "वे लोग तस्वीरें लेने के लिए रुक जाते हैं. उनके फ़ेसबुक पेज पर कई लोगों ने उनका बनाया बर्फ़ का सांप देखा है और सभी लोग उनके परिवार के बेहतरीन कलाकारी की तारीफ़ कर रहे हैं.बता दें 2019 में मॉन मूज़ली के परिवार ने बर्फ़ से बाघ बनाया था, जिसकी ख़ूब सराहना मिली थी और इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रही थी. तो वहीं इससे पहले 2019 में भी इस परिवार का स्नो आर्ट मशहूर हुआ था.
वैसे तो ये परिवार हर साल कुछ ना कुछ बनाता रहता है, इसपर एक शख़्स ने कमेंट किया कि "मुझ से ये देखने के लिए अगले साल का इंतज़ार नहीं हो रहा है कि आप लोग आगे क्या बनाने वाले हो."
इसे भी पढ़ेंः
पश्चिम बंगाल कोयला घोटाले में गिरफ्तार होंगे सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक? | Uncut
गुल्लक 2 लिखने वाले दुर्गेश सिंह से जानिए, कब आएगी गुल्लक 3? | Uncut