बात आज एक्टर धर्मेन्द्र (Dharmendra) की जिन्हें प्यार से धरम पाजी के नाम से भी जाना जाता है. धर्मेन्द्र अपने समय के सबसे बेहतरीन स्टार्स में से एक थे. 8 दिसंबर सन 1935 में लुधियाना के पास नसराली नामक जगह में जन्मे धरमपाजी अब 85 साल के हो चुके हैं. धर्मेन्द्र से जुड़े ऐसे कई किस्से और कहानियां हैं जो इंडस्ट्री में आज भी सुने और सुनाये जाते हैं.



ऐसा ही एक किस्सा धर्मेन्द्र और फिल्ममेकर ऋषिकेश मुखर्जी से जुड़ा हुआ है.आपको बता दें कि फिल्ममेकर ऋषिकेश मुखर्जी फिल्म ‘आनंद’ के लिए जाने जाते हैं. फिल्म आनंद में राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन ने बेहद शानदार अभिनय किया था. धरम पाजी की मानें तो पहले उन्हें आनंद वाला रोल ऑफर किया जाने था.


यह खुलासा धर्मेन्द्र ने कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में किया था. धर्मेन्द्र के अनुसार, उन्हें एक दिन फ्लाइट में ऋषिकेश मुखर्जी मिले थे. इस दौरान उन्होंने धर्मंद्र को आनंद के किरदार के बारे में भी बताया लेकिन बाद में पता चला कि आनंद के रोल के लिए तो राजेश खन्ना को ले लिया गया है.



धरम पाजी के अनुसार, यह बात पता चलते ही उन्होंने शराब के नशे में रात को ऋषि दा को फ़ोन करके परेशान करना शुरू कर दिया.ऋषि दा के फ़ोन उठाते ही धरम पाजी ने उनसे पूछा कि, ‘ऋषि दा वो फिल्म कित्थे गई ?’. ख़बरों की मानें तो धर्मेन्द्र ने उस रात ऋषि दा को जमकर परेशान किया जिसके बाद थक हारकर ऋषि दा को कहना ही पड़ा, ‘प्लीज मुझे सोने दो धरम और खुद भी सो जाओ’.