Priyanka Chopra Diwali Party: हाल ही में दीपावली का पावन पर्व देश-विदेशों में धूम धाम से मनाया गया. दीपावली के इस ख़ास पर्व पर चार चांद लगाने में हमारे स्टार्स भी पीछे नहीं थे. इंटरनेशनल स्टार प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने भी दीपावली से जुड़ी ढ़ेरों फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं जो इस समय काफी वायरल हो रहे हैं. आपको बता दें कि प्रियंका और निक (Nick Jonas) ने यह दिवाली पार्टी अपने लॉस एंजेलिस स्थित घर पर दी थी. यह घर प्रियंका और निक ने मिलकर खरीदा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे प्रियंका चोपड़ा के इस दिवाली सेलिब्रेशन के वीडियो में उन्हें शाहरुख़ खान की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ के गाने ‘दीवानगी-दीवानगी’ पर थिरकते हुए देखा जा सकता है, इस दौरान एक्ट्रेस के हाथ में एक ड्रिंक भी दिखाई देती है. आपको बता दें कि दिवाली सेलिब्रेशन के लिए प्रियंका ने व्हाइट लहंगा पहना हुआ था जो उनपर काफी जम रहा था. वहीं, प्रियंका के इस वीडियो में डीजे भी दिखाई दे रहे हैं.