Nick Priyanka Gatbandhan: निक प्रियंका ने सेट किया नया ट्रेंड, शादी के गठबंधन को नए घर में हमेशा के लिए जड़वाया
Nick Priyanka Framed Gatbandhan: अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा भले ही निक जोनास के साथ शादी के बाद यूएस में सेटल हो गईं लेकिन वो कई बार साबित कर चुकी हैं कि अपनी जड़ों को कभी नहीं भूलती हैं. कुथ ऐसा ही उन्होंने एका बार फिर से साबित कर दिया है.
दरअसल, निक और प्रियंका ने ये दिवाली शादी के बाद अपने पहले नए घर में मनाई हैं. ये घर दोनों ने मिलकर खरीदा है. ऐसे में दोनों ने इस घर को अपनी एक से एक बेशकीमती यादों से संजोया है. इनमें से एक याद जुड़ी है शादी के गठबंधन से.
प्रियंका और निक ने दिवाली सेलिब्रेशन की काफी सारी तस्वीरें शेयर की थी और अपने नए घर की झलक दिखाई दीं. इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि घर की दीवार पर निक प्रियंका ने अपनी शादी के गठबंधन को फ्रेम कराया है. बता दें कि ये तस्वीर नहीं है बल्कि असली गठबंधन है.
निक प्रियंका का इस अंदाज को काफी पसंद किया जा रहा है और फैंस प्रियंका के इस अंदाज के कायल हो गए हैं.
तस्वीरें शेयर करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने बताया है कि ये दिवाली उनके लिए बेहद खास रही है. निक और प्रियंका ने इस बार दिवाली पूजन अपने नए घर में किया है.
लहंगा पहने और बालों में गजरा लगाए प्रियंका ने बेहद शानदार अंदाज में अपने लुक के साथ साथ अपने नए घर की तस्वीर भी फैंस के साथ शेयर की है.
सामने आई तस्वीरें देखने के बाद साफ है कि देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा वैसे तो सात समंदर पार यूएस में अपने विदेशी पति निक जोनस के साथ हैं. लेकिन इंडियन कल्चर को भूली नहीं हैं.
निक प्रियंका ने अपने पूरे घर को लाइड्स और फूलों से सजाया. इसके साथ ही दोनों ने ट्रेडिशनल अंदाज में ये सेलिब्रेशन किया.
हाथ में पूजा की थाली लिए दिवाली के मौके पर लक्ष्मी-गणेश पूजन करते हुए निक प्रियंका का ये अंदाज भी खूब वायरल हो रहा है.