Priyanka Chopra Diwali Bash: Priyanka Chopra की दिवाली पार्टी में लगा इंडियन खाने का तड़का, मैन्यू में दिखे छोले भठूरे और लड्डू
Priyanka Chopra Diwali Party: बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपने नाम का डंका बजाने वाली देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा दिल से एकदम देसी हैं. प्रियंका ने इस साल दिवाली के मौके पर शानदार पार्टी दी, जिसके तस्वीरें सामने आईं हैं. प्रियंका चोपड़ा की इस पार्टी में हॉलीवुड की नामी हस्तियां शामिल हुईं. प्रियंका ने अपने मेहमानों का स्वागत इंडियन खाने के साथ किया.
प्रियंका चोपड़ा की दिवाली पार्टी के मेन्यू की तस्वीरें प्राइवेट शेफ सेमी उडेल ने शेयर की हैं जिन्होंने इस पूरे खाने को तैयार किया था.
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि प्रियंका की दिवाली पार्टी में पूरा खाना भारतीय स्वाद से भरा हुआ था.
मीठे में मोतीचूर के लड्डू, गुजिया, काजू कतली की बर्फी जैसी मिठाईयां थी तो वहीं चकली और समोसे जैसे स्नैक्स भी रखे गए थे.
इस तस्वीर में कलरफुल पापड़ और राइज दिखाई दे रहे हैं. खाने को देखकर ही मुंह में पानी आ जाएगा.
इस थाली को देखकर कौन नहीं कहेंगा कि प्रियंका इंडियन टेस्ट का बखूबी समझती हैं, तभी तो ये थाली इंडियन खाने के तड़के के स्वाद से भरी है.
खाने के मैन्यू में पंजाबी तड़का भी देखने को मिला, टेबल पर शाही पनीर और काले चने दिखाई दे रहे हैं. वहीं उनके मेन्यू कार्ड में छोले भठूरे भी रखे गए थे.
प्रियंका चोपड़ा की दिवाली पार्टी को उनके घर के लॉन में रखा गया था. तस्वीरें देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये पार्टी कितनी शानदार रही होगी.